#1 ब्रे वायट
ईमानदारी से कहा जाए तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा निराश कर देने वाला नाम ब्रे वायट का ही है। हम में से ज्यादातर को तो यह भी नही पता होगा कि उन्होंने अपना आखिरी मैच कब लड़ा और वह कब नजर आए थे।
ब्रे वायट को अपनी वायट फैमिली गिमिक से काफी नाम मिला लेकिन WWE द्वारा उस गिमिक को खत्म करने के बाद से ही वह अधूरे लगते हैं।
ब्रे वायट बिना सिस्टर एबीगल बिल्कुल अधूरे हैं और बिना एबीगल उनकी कल्पना भी नही की जा सकती है। मैट हार्डी के साथ एक बेहद ही नीरस फ़्यूड में रहने के बाद से ही उनकी लोकप्रियता में कमी आ गयी थी। वे बिल्कुल उबाऊ हो चले थे। शायद उनके लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं बचा है इसलिए बेहतर यही होगा कि वह इंडी सर्किट में जाये और कुछ सालों बाद एबीगल को वापस लेकर WWE में आएं।
Edited by PANKAJ