#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन का मॉन्स्टर गिमिक फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है और जबसे वो हील बने हैं तबसे वो और भी बेहतर हो गया है। उन्होंने ये पहले ही कहा था कि वो रोमन रेंस पर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट बाद में नहीं कैश इन करना चाहेंगे। अगर उनका ये प्रयास असफल रहता है तो वो डेमियन सैंडो और बैरन कॉर्बिन के साथ उस लिस्ट का हिस्सा बन जाएंगे जो अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर टाइटल नहीं जीत सके थे। अगर ऐसा होता है तो ये उनके किरदार के लिए अच्छा नहीं होगा क्योंकि इतनी हाइप और पुश के बाद कोई भी नहीं चाहेगा कि वो एक हार के साथ आगे बढें। रोमन रेंस ने समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल जीता है इसलिए उनके हारने की संभावनाएं कम हैं लेकिन अगर स्ट्रोमैन नहीं जीते तो ये उनके किरदार के लिए खराब रहेगा।
Edited by Staff Editor