3 Superstars जिन्हें WWE में वापसी के बाद अभी तक चैंपियन बन जाना चाहिए था

wwe superstars should have become champion by now
इन WWE सुपरस्टार्स को अभी तक वापसी के बाद टाइटल जीतना चाहिए था

WWE: WWE में पिछले कुछ सालों में कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया गया है तो कई दिग्गजों की वापसी भी हुई। ऐज (Edge), ब्रे वायट (Bray Wyatt) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) समेत कई नामी रेसलर्स कंपनी में वापस आए हैं और उनमें से अधिकांश सुपरस्टार्स को काफी अच्छा पुश मिला है।

Ad

ऐसे भी कई नाम हैं जिन्होंने रिटर्न के बाद चैंपियंस को भी चैलेंज किया है, लेकिन वो चैंपियन बनने के मौके का फायदा नहीं उठा पाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें वापसी के बाद अभी तक चैंपियन बन जाना चाहिए था।

#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज

Ad

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ऐज को गर्दन की चोट के कारण 2011 में रेसलिंग छोड़नी पड़ी थी, लेकिन उसके 9 सालों बाद उन्होंने 2020 Royal Rumble मैच में वापसी कर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। रेटेड-आर सुपरस्टार उसके बाद रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ चुके हैं।

उन्होंने वापसी के बाद रोमन रेंस को यूनिवर्सल और ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है, लेकिन इन चैंपियनशिप मैचों में उन्हें हार मिली थी। ऐज की गिनती इतिहास के सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है और अब वो अपनी रिटायरमेंट के करीब आते जा रहे हैं। उनकी लिगेसी को मजबूत बनाने के लिए WWE को उन्हें अभी तक कम से कम एक बार चैंपियन बनने के लिए बुक जरूर करना चाहिए था।

#)जॉनी गार्गानो

Ad

साल 2021 के आखिरी समय में जॉनी गार्गानो इन खबरों को लेकर चर्चा में थे कि उन्होंने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया था। उस समय उनकी पत्नी, कैंडिस लेरे प्रेग्नेंट थीं और जॉनी उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहते थे। वो अगले करीब एक साल तक रेसलिंग से दूर रहे, लेकिन अगस्त 2022 में मेन रोस्टर पर आकर कंपनी में वापसी की।

गार्गानो NXT में हमेशा से ट्रिपल एच के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक रहे और उनकी वापसी तक कंपनी का क्रिएटिव कंट्रोल द गेम के हाथों में आ चुका था। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें बहुत बड़ा पुश मिल सकता है। आपको याद दिला दें कि वो Elimination Chamber मैच में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के चैलेंजर्स में से एक रहे थे, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।

गार्गानो के टैलेंट को नजरंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि वो कद में छोटे होने के बावजूद कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन उन्हें अभी तक चैंपियन ना बनाना खराब बुकिंग को दर्शाता है।

#)ब्रॉन स्ट्रोमैन

Ad

साल 2020 में COVID-19 महामारी चरम पर थी, जिसके कारण WWE ने काफी संख्या में रेसलर्स को रिलीज़ किया था। उन्हीं रेसलर्स में से एक नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी रहा, जिन्हें बजट में कटौती का हवाला देकर जून 2021 में कंपनी से निकाला गया था। मगर पिछले साल नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच कई सुपरस्टार्स को वापस लाए, जिनमें स्ट्रोमैन भी शामिल रहे।

द मॉन्स्टर अमंग मैन को शुरुआत में काफी मजबूत दिखाया गया और इस दौरान उन्होंने आईसी चैंपियन गुंथर को चैलेंज किया, लेकिन जीत नहीं पाए। उसके बाद उन्होंने रिकोशे के साथ टीम बनाकर द उसोज़ को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी, मगर इस बार भी उन्हें जीत नसीब नहीं हो पाई। स्ट्रोमैन कंपनी के टॉप जायंट सुपरस्टार बनने का दम रखते हैं, लेकिन ये खराब बुकिंग का ही नतीजा है कि कंपनी उन्हें अभी तक एक मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने में नाकाम रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications