3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE दिग्गज ट्रिपल एच की असल जिंदगी में नाराजगी रही है

WWE सुपरस्टार्स जिनकी ट्रिपल एच से बड़ी नाराजगी है (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार्स जिनकी ट्रिपल एच से बड़ी नाराजगी है (Photos: WWE.com)

Superstars Real Life Heat With Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) कई सालों से रेसलिंग की दुनिया में काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई अच्छे दोस्त बनाए, तो वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिनके साथ उनका रिश्ता इतना अच्छा नहीं रहा। इसकी वजह से उनकी कई लोगों से असल जिंदगी में भी नाराजगी थी।

यह बात और है कि अब तक WWE के क्रिएटिव हेड ने कई लोगों के साथ अपने रिश्ते सुधार लिए हैं। इसके बावजूद कई हैं, जिनके साथ उनकी आज भी नाराजगी है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी ट्रिपल एच से असल जिंदगी में बड़ी नाराजगी रही है।

#3 रिकार्डो रॉड्रिगेज के WWE दिग्गज ट्रिपल एच से एक कमेंट के चलते रिश्ते बिगड़ गए थे

youtube-cover

रिकार्डो रॉड्रिगेज ने 20 अगस्त 2010 को हुए SmackDown में अल्बर्टो डेल रियो के रिंग अनाउंसर के रूप में एंट्री की थी। उन्होंने अल्बर्टो को चैंपियनशिप जीतने में भी मदद की थी। रिकार्डो को अप्रैल 2014 में WWE से रिलीज कर दिया गया था।

Cafe de René के दिसंबर 2023 वाले एपिसोड में रिकार्डो ने बताया कि उनकी असल जिंदगी में ट्रिपल एच से नाराजगी इसलिए थी क्योंकि द गेम ने यह दावा किया था कि वह एक बंबलबी की तरह दिखते हैं। इसकी वजह से वह नाराज हो गए थे।

#2 गोल्डबर्ग तो WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच से नकली चोट वाली बात को लेकर नाराज थे

youtube-cover

गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच की यह नाराजगी तब शुरू हुई थी, जब यह अलगअलग प्रमोशन के लिए काम करते थे। Starrcade 1999 में गोल्डबर्ग तब चोटिल हो गए थे, जब उन्होंने एक लिमोजिन की खिड़की का शीशा अपने हाथ से तोड़ने का प्रयास किया था।

गोल्डबर्ग ने बाद में यह बात सुनी कि ट्रिपल एच ने यह कहा था कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने एक नकली चोट का बहाना बनाया था, ताकि वह WCW के खत्म होने के समय वहां से दूर रह सकें। INSIGHT with Chris Van Vliet के जुलाई 2024 वाले एपिसोड में गोल्डबर्ग ने कहा कि वह ट्रिपल एच का मुंह नोच लेना चाहते थे। उन्होंने WWE ज्वॉइन करने से पहले ट्रिपल एच के साथ अपने मामले को सुलझा लिया था।

#1 स्कॉट स्टाइनर को नाराजगी थी कि पूर्व WWE स्टार ट्रिपल एच WCW के रेसलर्स को जानबूझकर हरा रहे थे

youtube-cover

2002 में स्कॉट स्टाइनर और ट्रिपल एच के बीच में दिक्कतें तब शुरू हुईं, जब स्कॉट को ड्रग टेस्ट लेने को कहा गया। उन्होंने ऐसा सिर्फ एक ही शर्त पर करने की बात मानी, जिसके आधार पर ट्रिपल एच को भी यह टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट कभी नहीं हुआ।

2003 में स्कॉट को कुछ समय तक ट्रिपल एच के साथ एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरी का हिस्सा बनाकर अगस्त 2004 में चोटिल होने के दौरान रिलीज कर दिया गया। Sitting Ringside के जून 2023 वाले एपिसोड में स्कॉट ने बताया कि WWE ट्रिपल एच के जरिए उन्हें हराने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन साथ थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now