डेमियन प्रीस्ट
डेमियन प्रीस्ट इसी साल की शुरुआत में Raw रोस्टर के फुल-टाइम मेंबर बने थे। WrestleMania 37 के बिल्ड-अप में उन्हें बैड बनी की मदद से पुश देने का प्रयास किया गया। WrestleMania के बाद उन्हें सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ और उसी पुश का नतीजा है कि वो अब WWE यूएस चैंपियन बन चुके हैं।
Extreme Rules 2021 में शेमस और जैफ हार्डी उन्हें चैलेंज करने वाले हैं। प्रीस्ट के लिए ये टाइटल डिफेंस इसलिए भी खास होगा क्योंकि वो पहली बार किसी पीपीवी में इसे डिफेंड करने की कोशिश करेंगे। चूंकि काफी लोग प्रीस्ट को फ्यूचर WWE चैंपियन के रूप में देखने लगे हैं, उस दृष्टि से उनकी इस मैच में जीत काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।
Edited by Aakanksha