"द डीमन" फिन बैलर
WWE अक्सर खास मौकों पर फिन बैलर की उनके डीमन अवतार में वापसी करवाती रही है। इस किरदार में वो एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। अब वो Extreme Rules 2021 में मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चुनौती देने वाले हैं।
रेंस को अभी शानदार लय प्राप्त है, इसलिए Extreme Rules पीपीवी में उनकी हार की संभावनाएं बहुत कम हैं, लेकिन ये भी गौर करने वाली बात है कि डीमन अवतार में बैलर को अपने सभी मैचों में जीत मिली है। इसलिए अगर अब उन्हें हार मिली, तो ना केवल उनकी शानदार विनिंग स्ट्रीक का अंत हो जाएगा बल्कि उनके कैरेक्टर को बहुत नुकसान भी झेलना पड़ेगा क्योंकि बैलर इससे पहले SmackDown में भी रेंस के खिलाफ हार झेल चुके हैं।
Edited by Aakanksha