WWE लंबे वक्त तक बिना किसी कम्पटीशन के प्रो रेसलिंग बिजनेस के टॉप पर बनी हुई थी, हालांकि, AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही WWE के लिए कम्पटीशन काफी बढ़ गया है। आपको बता दें, पिछले दो सालों के दौरान कई बड़े WWE सुपरस्टार्स ने कंपनी छोड़ते हुए AEW, इमपैक्ट रेसलिंग, न्यू जापान प्रो रेसलिंग जैसे रेसलिंग प्रमोशंस को ज्वाइन किया है।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 35 के विजेताओं की लिस्ट: फिन बैलर डरावने रूप में आए थे नजर, सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को दी थी मातवहीं, हाल ही में बिग शो और क्रिश्चियन ने AEW ज्वाइन करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसी के साथ यह चीज साफ हो गई है कि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में कभी भी कुछ भी देखने को मिल सकता है़। हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो शायद कभी भी कंपनी नहीं छोड़ेंगे। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE के प्रति वफादार हैं और 2 जो जल्द ही कंपनी छोड़ सकते हैं।3- WWE के प्रति वफादार हैं रोमन रेंसThe biggest box office attraction in #SportsEntertainment. THEE #MainEvent of #WrestleMania. #TribalChief. #BigDog. The End All Be All.History unfolds in front of your very eyes every single moment @WWERomanReigns and I are on screen together. Witness ... and ACKNOWLEDGE! pic.twitter.com/FuTfiRLB3s— Paul Heyman (@HeymanHustle) March 4, 2021वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को विंस मैकमैहन ने हमेशा से ही WWE के फेस के रूप में पुश किया है। साल 2020 में रोमन रेंस वापसी के बाद अपने कैरेक्टर में बदलाव करने और पॉल हेमन के साथ आते हुए कंपनी के सबसे हील सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस कैरेक्टर चेंज से ट्राइबल चीफ को काफी फायदा हुआ है और फैंस को भी उनका यह नया रूप काफी पसंद आ रहा है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईऐसा लग रहा है कि रोमन आने वाले कई सालों तक कंपनी में टॉप पर बने रहेंगे और यही कारण ही वह शायद ही WWE छोड़ना चाहेंगे। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि रोमन को दूसरे रेसलिंग प्रमोशन में शायद ही WWE जैसा पुश दिया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।