#1 क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको वह सुपरस्टार हैं जो अतीत में भी WWE को कुछ इसी तरह की मुश्किल से उबार चुके हैं। 2007 और 2014 में उन्होंने कम्पनी को कुछ इस तरह की हालत से बाहर निकाला था। उनकी 2007 की वापसी और शॉन माइकल्स के साथ दुश्मनी आज भी हमारे जहन में ताजा है। 2014 में CM पंक के साथ की दुश्मनी भी यादगार है।
जैरिको की ख़ासियत यह है कि वह किसी भी सुपरस्टार के साथ दुश्मनी कर सकते हैं और यादगार मैच देने में सक्षम हैं। वह स्टोरीलाइन को एक अलग ही दर्जे पर ले जाते है। पंक और माइकल्स के साथ उनकी झड़प काफी पर्सनल थी जिसमे उन्होंने उनके परिवार को निशाना बनाया था।
फिलहाल वह NJPW और अपने बैंड में बिजी हैं। WWE को उनकी ही जरूरत है क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में एम्ब्रोज़, इलायस, और बाकी सभी सुपरस्टार वो एंटरटेनमेंट नही दे सकें है जो ‘लिस्ट ऑफ जेरिको’ ने दिया था। उनकी एक सुपरस्टार, एक कॉमेडी कैरेक्टर, और ऐसे मुश्किल हालात के तजुर्बे वाले व्यक्ति के रूप में सख्त जरूरत है।