3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा और सबसे कम ख़िताब जीते

miz-makes-good-1474060150-800

हम इस बात को लेकर हम हमेशा शिकायत करते रहते हैं कि कंपनी कई रैसलर्स को बिना मतलब ज्यादा पुश दे देती है जिससे वो आसमान तक पहुंच जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे काबिल रैसलर्स हैं जिन्हें कुछ नहीं मिलता। हर सुपरस्टार टॉप बेबीफेस तो नहीं बन सकता। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कंपनी किसी लोकप्रिय चेहरे को हमेशा आगे बढ़ने नहीं देती। मिडकार्ड में ऐसे कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्होंने कई ख़िताब जीतें हैं। लेकिन ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जो काफी समय से कंपनी के टॉप पर रहे हैं और मुख्य इवेंट का हिस्सा बने हैं, उनके पास ज्यादा ख़िताब नहीं है। इनमें कई नामों को देखकर हमे हैरानी भी हो सकती है।

Ad

अधिक हासिल करने वाले #1: द मिज़
WWE में बिताये साल: 11 मुख्य ख़िताब: 15 औसत: 1.36 ख़िताब हर साल

पिछले साल द मिज़ ने बेहतरीन काम किया था। उनमें एनर्जी दिखी, उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और उनके मैचेस भी ठीक थाक थे। दर्शकों को उनकी काबिलियत का पता चला है और इस वजह से उनके प्रसंशकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यहां पर हैरानी की बात ये है कि मिज़ को कंपनी में 11 साल हो गए हैं और उन्होंने 15 बार ख़िताब को अपने नाम किया। एक साल में ये आंकड़ा 1.36 ख़िताब हर साल के हिसाब से आता है और ये आंकड़ा अच्छा है। कम हासिल करने वाले #1:ट्रिपल एच db345c4e82749362ce425714cbef42fc_crop_north-1494416629-800 WWE में बिताये साल: 24 मुख्य ख़िताब: 22 औसत: 0.91 ख़िताब हर साल WWE में अगर ट्रिपल एच के बारे में बात करें तो हमे यही सुनने मिलता है कि वो खुद आगे बढ़ने के लिए दूसरों को दबा देते हैं। कुछ हद तक ये बात सही भी हो, लेकिन फिर उनकी ख़िताबी आंकड़े कुछ अलग तथ्य बयान करते हैं। ट्रिपल एच कंपनी के टॉप हील में से एक रहे हैं और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक जैसे दिग्गजों के साथ मुख्य इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन उनकी तरह ट्रिपल एच ने ज्यादा ख़िताब नहीं जीते। स्टोन कोल्ड ने अपने 8 साल के करियर में 13 ख़िताब जीते और उनका औसत है 1.625। वहीं एक कदम आगे बढ़ते हुए द रॉक ने 10 साल के करियर में कुल 17 ख़िताब जीते और उनका औसत है1.7। वहीं इन दोनों के उल्ट ट्रिपल एच का औसत है 1.09। अधिक हासिल करने वाले #2: गोल्डस्ट goldust-1494416698-800 WWE में बिताये साल: 13 मुख्य ख़िताब: 15 औसत: 1.15 ख़िताब हर साल गोल्डस्ट एटीट्यूड एरा कर एक अजीब सा गिम्मिक था जिसका काम विवाद के ज़रिए रेटिंग बढ़ाना था। लेकिन अगर केवल ये सोचें कि गोल्डस्ट WWE मात्र एक गिम्मिक थे तो हम उन्हें कम आंक रहे हैं। अपने 13 साल के करियर में गोल्डस्ट ने 15 दफे ख़िताब जीता। उनका औसत है 1.15 ख़िताब हर साल। लिस्ट के अगले व्यक्ति के सामने गोल्डस्ट का औसत अच्छा है। कम हासिल करने वाले #2: केन kane-with-wwe-title-e1445519371691-1494416750-800 WWE में बिताये साल: 22 मुख्य ख़िताब: 18 औसत: 0.81 ख़िताब हर साल केन WWE के एक निष्ठावान रैसलर हैं और भविष्य में उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह मिलना पक्का है। लेकिन WWE के इस लोकप्रिय रैसलर का ख़िताबी दौर अच्छा नहीं रहा। WWE में रहते हुए द बिग रेड मशीन ने कई जनरेशन के सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इसी बीच उनके नाम 18 ख़िताब है और औसतन देखा जाए तो ये आंकड़ा बाकी स्टार्स के सामने फीका है। केन की औसतन ख़िताबी जीत 0.80 ख़िताब हर साल की है। इस आंकड़े को हम इसलिए फीका कह रहे हैं क्योंकि सालों से केन ने कंपनी में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है और कंपनी के एक बडे स्टार हैं। अधिक हासिल करने वाले #3: जैफ हार्डी 4056e8e4597c9dc2362d0360d247da3150b6bbd9_hq-1494416809-800 WWE में बिताये साल: 9 मुख्य ख़िताब: 22 औसत: 2.22 ख़िताब हर साल जैफ हार्डी एक बड़े ही लोकप्रिय रैसलर हैं और इसी वजह से वो कई ख़िताबी मुकाबलों का हिस्सा बने और कई ख़िताब जीतने में कामयाब हुए थे। जैफ हार्डी का WWE में करियर छोटा रहा, लेकिन इस बीच उन्होंने कई ख़िताब इक्कठा किये। ड्रग्स के सेवन के कारण उनका WWE में करियर 9 सालों का रहा और इस बीच उन्होंने 22 ख़िताब जीते। इससे उनका औसतन आकंड़ा 2.22 ख़िताब हर साल तक का आता है। ये आंकड़ा स्टोन कोल्ड (1.625), द रॉक (1.7) यहां तक कि जॉन सीना (1.67) से भी बेहतर है। कम हासिल करने वाले #3: अंडरटेकर undertaker-wwe-champion-1-e1448068741636-1494416854-800 WWE में बिताये साल: 27 मुख्य ख़िताब: 15 औसत: 0.55 ख़िताब हर साल द फिनम कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्हें देख दूसरे रैसलर्स को ये सिख लेनी चाहिए कि समय के साथ साथ अपना किरदार किस तरह निभाया जाता है। द अंडरटेकर की रैसलमेनिया की अलसी पहचान हैं। उन्होंने WWE और रैसलमेनिया को विश्वस्तर पर उसकी पहचान दिलाई और सालों से कंपनी का बोझ अपने कंधों पर उठाकर चल रहे हैं। लेकिन जब बात आंकड़ों की होती है तो टेकर के नाम इतने सालों तक काम करने के बावजूद भी मौजूदा रैसलर्स की तुलना में बेहद कम ख़िताब है। मैं उन लोगों में से हूँ जो सबसे पहले उठकर कहेंगे कि टेकर की तुलना कभी किसी ख़िताबी आंकड़े से नहीं कि जा सकती क्योंकि वो इतने सालों से कंपनी के सबसे असरदार रैसलर रहे हैं। जहां अंडरटेकर के नाम 0.55 ख़िताब हर साल का आंकड़ा है तो वहीं उनसे अच्छा आंकड़ा द बिग शो (1.18 ख़िताब हर साल), केन (0.81 ख़िताब हर साल) और डॉल्फ ज़िगलर (0.9 ख़िताब हर साल) के आंकड़े अच्छे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications