द फिनम कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्हें देख दूसरे रैसलर्स को ये सिख लेनी चाहिए कि समय के साथ साथ अपना किरदार किस तरह निभाया जाता है। द अंडरटेकर की रैसलमेनिया की अलसी पहचान हैं। उन्होंने WWE और रैसलमेनिया को विश्वस्तर पर उसकी पहचान दिलाई और सालों से कंपनी का बोझ अपने कंधों पर उठाकर चल रहे हैं। लेकिन जब बात आंकड़ों की होती है तो टेकर के नाम इतने सालों तक काम करने के बावजूद भी मौजूदा रैसलर्स की तुलना में बेहद कम ख़िताब है। मैं उन लोगों में से हूँ जो सबसे पहले उठकर कहेंगे कि टेकर की तुलना कभी किसी ख़िताबी आंकड़े से नहीं कि जा सकती क्योंकि वो इतने सालों से कंपनी के सबसे असरदार रैसलर रहे हैं। जहां अंडरटेकर के नाम 0.55 ख़िताब हर साल का आंकड़ा है तो वहीं उनसे अच्छा आंकड़ा द बिग शो (1.18 ख़िताब हर साल), केन (0.81 ख़िताब हर साल) और डॉल्फ ज़िगलर (0.9 ख़िताब हर साल) के आंकड़े अच्छे हैं।