अब स्मैकडाउन का एक नया युग शुरू हो चुका है और इसमें बहुत सी नई दुश्मनियां देखने को मिल सकती हैं। इस हफ्ते यह देखना होगा कि विंस मैकमैहन अपनी उस ऑडियंस के लिए क्या करते है जो पहले हफ्ते के शो से दूसरे हफ्ते के शो में कम हो गयी थी।स्मैकडाउन के फॉक्स स्पोर्ट्स पर जाने के बाद एरिक बिशफ अब डायरेक्टर नहीं रहे। अब यह देखना होगा कि ब्रूस प्रिचार्ड स्मैकडाउन में क्या-क्या करते हैं। ड्राफ्ट के बाद जो भी बदलाव आए है स्मैकडाउन में, उसे देख कर यह लगता है कि बहुत से बढ़िया मुकाबले आगे चल कर देखने को मिलेंगे। इसकी झलक शायद स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में भी देखने को मिले।ये भी पढ़ें- AEW Dynamite, 16 अक्टूबर: शो की अच्छी और बुरी बातें #3 द फीन्ड और ल्यूक हार्पर के बीच दुश्मनीCan't wait to play as The Fiend on #WWE2K20. Gonna be snappin' necks.#WWE#TheFiend pic.twitter.com/yTSqTAYvx8— 🇷🇪🇸🇨🇦 (@RescaRojas) October 17, 2019फीन्ड और सैथ रॉलिंस के बीच की दुश्मनी का रिजल्ट जल्द ही डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स के सामने आ जाएगा, जब दोनों क्राउन ज्वेल में एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। हालांकि फीन्ड अब स्मैकडाउन में चले गए है तो उन्हें वहां एक नया दुश्मन ढूंढना पड़ेगा। इस स्टोरीलाइन के लिए ल्यूक हार्पर बिल्कुल सही रहेंगे और अब तो वैसे भी उनके पार्टनर एरिक रोवन मंडे नाइट रॉ में चले गए है तो वह इस स्टोरीलाइन का हिस्सा भी आराम से बन सकते हैं।हार्पर को कंपनी से बहुत बार शिकायत रहती हैं और कंपनी के पास अच्छा मौका है उन्हें खुश करने का क्योंकि हार्पर एक अच्छे रेसलर हैं तो कंपनी उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकती। ब्रे वायट के साथ हार्पर की पहले से दुश्मनी चल रही है तो यह एक रेडीमेड स्टोरीलाइन है बस इसे थोड़ा आगे बढ़ाने की जरूरत है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं