3 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE में हाल ही के समय में देखने को मिल चुकी हैं 

WWE सुपरस्टार्स वीर महान, सैमी ज़ेन और जे उसो
WWE सुपरस्टार्स वीर महान, सैमी ज़ेन और जे उसो

WWE: WWE में इस वक्त रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 का बिल्ड-अप जारी है। यही कारण है कि WWE अपने शोज़ के दौरान बेहतरीन चीज़ें बुक करने की कोशिश कर रही है ताकि फैंस के मन में WrestleMania को लेकर दिलचस्पी कम ना हो। इस वजह से हाल ही के समय में कुछ चौंकाने वाली चीज़ें भी देखने को मिल चुकी हैं।

चूंकि, रोड टू WrestleMania अभी भी जारी है, इसलिए आने वाले समय में WWE में कुछ और भी सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि हाल ही के समय में WWE में देखने को मिल चुकी हैं।

3- WWE में वीर महान के पिन ना होने की स्ट्रीक टूटना

WWE में वीर महान को नए कैरेक्टर में डेब्यू के बाद बहुत बड़ा पुश दिया गया था। इसके बाद वीर महान ने लगातार कई मैच जीतकर विनिंग स्ट्रीक कायम कर ली थी। यही नहीं, नए कैरेक्टर में डेब्यू के बाद लंबे समय तक किसी भी सुपरस्टार को वीर महान को पिन करने में कामयाबी नहीं मिल पाई थी।

हालांकि, वीर महान की यह स्ट्रीक हाल ही में संपन्न हुए NXT Roadblock इवेंट में समाप्त हो गई। बता दें, इस इवेंट में वीर महान ने जिंदर महल और सौरव गुर्जर के साथ मिलकर ब्रॉन ब्रेकर & द क्रीड ब्रदर्स का सामना किया था। इस मैच में क्रीड ब्रदर्स ने वीर महान को ही पिन करते हुए जीत हासिल की थी। देखा जाए तो एक टैग टीम मैच के दौरान वीर महान की पिन ना होने की स्ट्रीक तोड़ना एक हैरान कर देने वाला फैसला है और इस स्ट्रीक को किसी खास पल के लिए बचाकर रखना चाहिए था।

2- बैला ट्विन्स का WWE के साथ रिश्ता तोड़ना

The Bella Twins have rebranded themselves into The Garcia Twins https://t.co/rxdYdjcfdf

बैला ट्विन्स (निकी बैला & ब्री बैला) को इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायर हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। इसके बावजूद बैला ट्विन्स पिछले कई सालों से WWE के साथ जुड़ी हुई थीं। हालांकि, हाल ही में इन दोनों सुपरस्टार्स ने WWE के साथ अपने रिश्ते को खत्म करते हुए सभी को हैरान कर दिया।

अब बैला ट्विन्स को गार्सिया ट्विन्स के नाम से जाना जाएगा। बता दें, निकी बैला & ब्री बैला एक 'द बैला ट्विन्स' नाम का यूट्यूब चैनल भी रन कर रही थीं जो कि अब बंद हो चुका है। ऐसा लग रहा है कि निकी & ब्री ने WWE के साथ मनमुटाव होने के बाद यह रेसलिंग कंपनी छोड़ने का बड़ा कदम उठाया है।

1- WWE में जे उसो का सैमी ज़ेन को धोखा देना

youtube-cover

रोमन रेंस द्वारा सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से निकाले जाने के बाद भी जे उसो उनके काफी अच्छे दोस्त बने हुए थे। यही नहीं, जे उसो ने Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस द्वारा बार-बार कहे जाने के बावजूद सैमी ज़ेन पर हमला नहीं किया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि जे उसो और सैमी ज़ेन की यह दोस्ती आने वाले लंबे समय तक जारी रह सकती है।

हालांकि, 6 मार्च 2023 को हुए Raw के एपिसोड में आखिरकार इस दोस्ती का अंत हो गया। बता दें, इस शो के मेन इवेंट में हुए सैमी ज़ेन vs जिमी उसो मैच के बाद जे उसो ने सैमी ज़ेन को गले लगा लिया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि जे उसो ने सैमी ज़ेन के लिए द ब्लडलाइन को पूरी तरह छोड़ दिया है। हालांकि, जल्द ही, जे उसो ने सैमी ज़ेन को सुपरकिक देकर उन्हें अपना दुश्मन बनाते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment