3 बेहतरीन WWE Superstars जो अपनी फ़िजिक पर काम करके ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकते हैं

bray wyatt physique
ये सुपरस्टार्स अपनी फ़िजिक में सुधार कर ज्यादा सफलता पा सकते हैं

WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने करीब 4 दशकों तक इस कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। वो आमतौर पर ऐसे रेसलर्स को अधिक तवज्जो देते आए हैं, जिनके लुक्स, फ़िजिक अच्छी हो और लंबे होने के साथ तगड़े भी हों।

मगर यहां ऐसे कुछ रेसलर्स भी काम कर चुके हैं, जिन्होंने फ़िजिक अच्छी ना होने के बावजूद खूब सफलता हासिल की। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो अपनी फ़िजिक पर काम करके ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

#)WWE सुपरस्टार ब्रे वायट

This moment justified a lifetime of sacrifices for me. A lifetime of people treating my uniqueness like it was a disease. Through all the bad times I never changed myself to fit anyone’s narrative. I’m proud of that. Thank you Taker. #SuckItLAKnight https://t.co/nQHYWNq7CL

ब्रे वायट ने साल 2009 में WWE को जॉइन किया था, लेकिन कई सालों के इंतज़ार के बाद आखिरकार 2012 में उन्हें अपनी प्रतिभा अनुसार सफलता मिलनी शुरू हुई। उन्होंने वायट फैमिली के लीडर के तौर पर मेन रोस्टर में एंट्री ली और अगले कुछ सालों में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।

अपने करियर के शुरुआती दिनों से वायट का बॉडी फैट अन्य रेसलर्स से ज्यादा रहा है, लेकिन इससे उन्हें मिलने वाली सफलता पर कोई असर नहीं पड़ा। उनका बॉडी फैट अभी भी ज्यादा है, लेकिन शरीर में लचीलेपन के कारण वो रिंग में अनोखे मूव्स लगा पाते हैं और इन-रिंग एबिलिटी के मामले में दिग्गज रेसलर्स को भी मात देते आए हैं। ये उनके टैलेंट का ही नतीजा है कि द अंडरटेकर ने हाल ही में अपनी विरासत वायट के हाथों में सौंपी थी।

#)पाइपर निवेन

The name does not make the person, the person makes the name. Piper Niven, Doudrop, or Bassdrop, it doesn't matter. The name doesn't diminish the talent she has, plus we all know what she can do in that ring. #WWERaw https://t.co/wIqXSCrQrU

पाइपर निवेन पिछले करीब 15 सालों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने 2019 में WWE में एंट्री ली थी। उन्होंने 2021 में मेन रोस्टर डेब्यू किया और उस समय उन्हें डूड्रॉप के नाम से जाना जाता था, लेकिन कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सकीं। उनकी गिनती इस समय मौजूदा रोस्टर की सबसे ज्यादा वजन वाली फीमेल रेसलर्स में की जाती है, लेकिन वजन कभी उनकी वर्ल्ड-क्लास स्किल्स पर हावी नहीं हुआ।

बॉडी वेट ज्यादा होने के बाद भी वो कई मौकों पर हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाकर सबको चौंकाती आई हैं। हालांकि वो अभी तक अपने करियर में कोई बड़ा टाइटल नहीं जीत पाई हैं, लेकिन फ़िजिक में सुधार करने से जाहिर तौर पर उनकी इन-रिंग स्किल्स और फिटनेस में भी सुधार होगा, जो उन्हें भविष्य में ज्यादा सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकती है।

#)केविन ओवेंस

This cannonball from Kevin Owens onto Samoa Joe and AOP was amazing 🔥 https://t.co/R4ZBtciju8

केविन ओवेंस मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे उन रेसलर्स में से एक हैं, जिन्होंने साबित किया है कि प्रतिभाशाली होना आपको रेसलिंग में कितने ऊंचे मुकाम पर पहुंचा सकता है। ओवेंस भी अपने करियर में बॉडी फैट से निजात नहीं पा सके हैं, लेकिन अब फैंस उन्हें इसी रूप में पसंद करने लगे हैं।

इसी बॉडी फैट के कारण वो रिंग में टॉपलेस होकर एंट्री नहीं लेते, लेकिन ज्यादा बॉडी वेट के बावजूद वो एथलेटिक एबिलिटी के मामले में खुद से कहीं अच्छी फ़िजिक वाले रेसलर्स को मात देते हैं। वो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो अपने करियर में मल्टी-टाइम WWE चैंपियन बनने के हकदार हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment