WWE में हर सुपरस्टार्स का सपना होता है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते लेकिन कभी कभी एक सुपरस्टार जो कि काफी टैलेंटेड होता है लेकिन इसके बावजूद वह WWE चैंपियनशिप या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब नहीं होता है। हालांकि कई सुपरस्टार्स जो टाइटल के हकदार भी नहीं होते हैं वह भी टाइटल जीत जाते हैं। वर्तमान में WWE के मेन रोस्टर में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रिंग और माइक दोनों पर शानदार हैं और पिछले काफी समय से शानदार परफॉर्मेंस देते आए हैं लेकिन फिर भी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। इसी कड़ी में बात करेंगे उन 3 टैलेंटेड सुपरस्टार्स की जो मेन रोस्टर में अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं।
समोआ जो
समोआ जो रिंग में मुकाबला देने के मामले में सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। रिंग में फिउड के अलावा अगर बात उनके प्रोमो की हो तो उसमें भी समोआ जो काफी शानदार हैं। समोआ जो में वह सारी क्षमता है जो उन्हें ब्रांड पर टॉप पर ले जाने के लिए काफी है लेकिन लगता है कि WWE अभी तक समोआ जो के टैलेंट को पहचान नहीं पान पाई है। समोआ जो पिछले साल रॉ पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल हुए थे लेकिन वह जीत हासिल करने में नाकामयाब रहे। इसके बाद समरस्लैम में वह एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी टाइटल जीतने से चूक गए। खैर हम उम्मीद करते हैं कि समोआ जो जल्द ही मेन रोस्टर पर वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें ब्रांड विभाजन के बाद फायदा हुआ। 2016 में हुए ब्रांड विभाजन के बाद ब्रांड स्ट्रोमैन पूरी तरह से बदल गए। उन्होंने अचानक ही अपनी रिंग स्किल में काफी सुधार कर लिया और रॉ पर टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में अपनी जगह बना ली। हालांकि इन सब के बावजूद स्ट्रोमैन मेन रोस्टर में वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। यह वाकई WWE के लिए विचार करने वाली बात है। वर्तमान में ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है और उन्होंने ये घोषणा कर दी है कि वह हैल एन ए सैल में रोमन रेंस के खिलाफ इसे कैश करेंगे। स्ट्रोमैन जो कि अब एक हील के रूप में नज़र आने वाले हैं और रोमन रेंस जिनके लिए WWE ने बड़े-बड़े प्लान तैयार किए है ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि स्ट्रोमैन जल्द ही चैंपियन बने।
शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा की एजे स्टाइल्स के हाथों मिली लगातार हार से फैंस भी परेशान थे। लगभग 6 महीने के दौरान शिंस्के नाकामुरा ने 4 बार WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से मुकाबला किया लेकिन हर मौके पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वह दो बार जिंदर महल के साथ भी मुकाबले में शामिल हुए जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसमें कोई शक नहीं है कि नाकामुरा WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से हैं। उनकी रिंग स्किल काफी शानदार हैं जो कि उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। लेकिन इसके बावजूद शिंस्के नाकामुरा मेन रोस्टर में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में नाकामयाब हुए। हम उम्मीद करते हैं शिंस्के नाकामुरा भविष्य में जल्द ही वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतेंगे। लेखक: सिराज असलम, अनुवादक: अंकित कुमार