ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें ब्रांड विभाजन के बाद फायदा हुआ। 2016 में हुए ब्रांड विभाजन के बाद ब्रांड स्ट्रोमैन पूरी तरह से बदल गए। उन्होंने अचानक ही अपनी रिंग स्किल में काफी सुधार कर लिया और रॉ पर टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में अपनी जगह बना ली। हालांकि इन सब के बावजूद स्ट्रोमैन मेन रोस्टर में वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। यह वाकई WWE के लिए विचार करने वाली बात है। वर्तमान में ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है और उन्होंने ये घोषणा कर दी है कि वह हैल एन ए सैल में रोमन रेंस के खिलाफ इसे कैश करेंगे। स्ट्रोमैन जो कि अब एक हील के रूप में नज़र आने वाले हैं और रोमन रेंस जिनके लिए WWE ने बड़े-बड़े प्लान तैयार किए है ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि स्ट्रोमैन जल्द ही चैंपियन बने।