Cody Rhodes: WWE WrestleMania XL में कुछ दिन बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का बहुत बड़ा मैच होगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) उनके खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में विवादास्पद रूप से हारने के बाद कोडी अपनी स्टोरी को फिनिश नहीं कर पाए थे। इस बार उनके पास जीत हासिल कर अपनी कहानी को खत्म करने का सुनहरा मौका होगा।
रोमन रेंस की WWE में बादशाहत खत्म करना कोडी रोड्स के लिए इतना आसान नहीं होगा। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कुछ भी हो सकता है। रेंस अपने टाइटल को रिटेन कर सभी को चौंका सकते हैं। सवाल खड़ा होता है कि अगर कोडी इस बार भी मेनिया में रेंस को हराने में नाकाम रहे तो आगे क्या होगा? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि तीन चीजें जो कोडी रोड्स को WrestleMania XL में रोमन के खिलाफ हार के बाद करनी चाहिए।
#3 WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स हील टर्न ले सकते हैं
WWE में वापसी के बाद से कोडी रोड्स का सबसे बड़ा लक्ष्य वह टाइटल जीतना है, जो उनके पिता ने कभी नहीं जीता। इसके चलते वो WrestleMania XL में हर हाल में रोमन को हराकर टाइटल जीतना चाहते हैं। हालांकि, क्या होगा जब वो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे? पलक झपकते ही वो एक पल में बेबीफेस से हील बन सकते हैं। अपने लक्ष्य के चक्कर में वो नियमों को त्याग सकते हैं।
ड्रू मैकइंटायर को आप सभी ने देखा, वो हर हफ्ते हील के रूप में एक अलग लेवल पर मौजूदा समय में काम कर रहे हैं। ये एक बहुत ही दिलचस्प दिशा कोडी रोड्स के लिए भी हो सकती है। इससे आगे जाकर अमेरिकन नाईटमेयर को सफलता मिल सकती है।
#2 कोडी रोड्स करियर vs टाइटल मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक और मौका ले सकते हैं
पिछले कुछ हफ्तों में इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि WrestleMania XL में कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल करने का अंतिम मौका होगा। जब तक रेंस चैंपियन हैं, तब तक इस टाइटल के पीछे जाने से कोडी को रोका जा सकता है।
रोड्स को टाइटल मैच में तीसरा मौका देने के लिए रोमन रेंस को बड़े दांव लगाने होंगे। एक करियर vs टाइटल मैच भी हो सकता है, जिससे रोमन को हमेशा के लिए कोडी से छुटकारा मिल सकता है। यहां से रोड्स को भी अपने आपको साबित करने का एक और मौका मिल जाएगा।
#1 कोडी रोड्स की WWE दिग्गज द रॉक के साथ वन-ऑन-वन फ्यूड हो सकती है
कुछ WWE फैंस ने शिकायत की है कि कोडी रोड्स vs रोमन रेंस का बिल्डअप रोड्स vs द रॉक जैसा लग रहा है। अगर आप वीकली शोज पर नज़र डालेंगे तो ज्यादातर रोड्स और द ग्रेट वन का ही पंगा नज़र आएगा। कई फैंस को लगता है कि आगे जाकर इन दोनों के बीच राइवलरी हो सकती है।
अगर WrestleMania XL में कोडी रोड्स हार जाते हैं तो फिर वो द रॉक के साथ वन-ऑन-वन फ्यूड शुरू कर अपने मोमेंटम को बनाए रख सकते हैं। दोनों के बीच SummerSlam 2024 में मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके बाद रेंस के खिलाफ एक फाइनल शॉट के लिए अमेरिकन नाईटमेयर जा सकते हैं। वहां पर रेंस को हराकर कोडी टाइटल जीत सकते हैं। इसके बाद WrestleMania 41 में रेंस और रॉक के बीच नॉन-टाइटल मैच भी देखने को मिल सकता है।