3 चीज़ें जो आपको WWE Superstar Jade Cargill के बारे में जरूर जाननी चाहिए 

..
पूर्व AEW चैंपियन दिखेंगी अब WWE में
WWE ने हाल ही में पूर्व AEW सुपरस्टार जेड कार्गिल को साइन किया

Jade Cargill: ESPN ने सबसे पहले पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) के WWE के साथ मल्टी ईयर डील साइन करने के बारे में बताया था और इसके बाद WWE ने भी ऑफिशियल तौर पर इसका ऐलान किया। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बाद कार्गिल AEW से WWE का हिस्सा बनने वालीं दूसरी बड़ी स्टार हैं।

जेड कार्गिल की फिजिक और इन-रिंग स्किल्स बहुत जबरदस्त हैं और सभी उनसे बहुत प्रभावित हैं। इसका प्रमाण कार्गिल के कंपनी के साथ साइन करने वाली WWE की अनाउंसमेंट में देखने मिला था, जहां इस खबर ने 10 मिलियन व्यूज़ को मात्र 9 घंटे में पार किया था। WWE फैंस और टॉप ऑफिशियल्स पूर्व AEW स्टार को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। इस आर्टिकल में हम जेड कार्गिल के बारे में 3 चीजें बताएंगे जो शायद आपको भी नहीं पता होंगी।

#) WWE हॉल ऑफ फेमर और मार्वल कॉमिक्स से प्रभावित है Jade Cargill का लुक

जेड कार्गिल की मजबूत कदकाठी और जबरदस्त लुक्स ने कई लोगों को प्रभावित किया है, जिससे उन्हें रिंग में एक अलग पहचान मिलती है। जेड अपने लुक्स का श्रेय दो अलग-अलग कैरेक्टर्स को देती हैं, जिसमें पहला नाम WWE हॉल ऑफ फेमर चायना का है। वहीं, दूसरा नाम मार्वल कॉमिक्स की कैरेक्टर स्टॉर्म का हैं>

जेड कार्गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो चायना को देखकर बड़ी हुई हैं। चायना की जबरदस्त फिजिक ने उन्हें अपना लुक बनाने के लिए बहुत प्रेरित किया था। वहीं, उन्हें मार्वल कॉमिक्स की कैरेक्टर स्टॉर्म भी बहुत प्रभावित करती थीं। वो एक मजबूत ब्लैक विमेन को दर्शाती हैं।

#) Jade Cargill एक स्पोर्ट्स टीम की मालकिन भी हैं

एक सच बात यह भी है कि स्टार्स रिंग के बाहर कुछ दूसरे काम या बिजनेस करते हैं। जैसे कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस रेसलिंग अकादमी चलाते हैं और कुछ स्टार्स हॉलीवुड में भी हाथ आज़मा रहे हैं। WWE को हॉल ही में जॉइन करने वाली जेड कार्गिल भी रेसलिंग के अलावा मॉडलिंग जैसे कुछ दूसरे काम करती हैं।

जेड कार्गिल ने विमेंस स्पोर्ट्स के बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए इसका हिस्सा बनने का निर्णय लिया था। वो The Texas Smoke टीम की सह-मालकिन बन गई हैं। The Texas Smoke ने साल 2023 के WPH चैंपियनशिप को जीता है। जेड कार्गिल भी इस जीत से बहुत खुश नजर आई थीं।

#) साल 2019 में WWE ट्रायआउट में हुई थीं शामिल

जेड कार्गिल ने साल 2020 में AEW के जरिए अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। AEW में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद फिलहाल अब वो WWE का हिस्सा हैं। साल 2019 में उन्होंने WWE ट्रायआउट में हिस्सा लिया था। बता दें कि इस समय तक उन्होंने कभी भी रेसलिंग रिंग में कदम नहीं रखा था।

WWE ने उस समय Jade Cargill को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया था। जेड कार्गिल ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें रेसलिंग इंडस्ट्री में लाने का श्रेय दिग्गज मार्क हेनरी को जाता है। मार्क के कारण WWE ट्रायआउट के लिए जेड को बुलाया गया था। यह अलग बात है कि जेड को उस समय नहीं चुना गया था। हालांकि अब वो ना सिर्फ कंपनी का हिस्सा बन गई हैं और ऐसा लग रहा है कि डेब्यू के बाद उन्हें जबरदस्त बुकिंग भी मिलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now