3 चीज़ें जो WWE में Hall of Famer Donald Trump कर चुके हैं

WWE
WWE में कई बार नज़र आ चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप (Photo: WWE.com)

Things Donald Trump did in WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हाल ही में हमला हुआ था। वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। डोनल्ड ट्रंप का WWE से खासा नाता रहा है। उन्होंने कंपनी के साथ कई सैगमेंट किए और उसके चलते कई जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिले थे। इनके दौरान फैंस को काफी एंटरटेनमेंट प्राप्त होता था।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक समय पर पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन को WrestleMania में गंजा कर दिया था। वहीं वो Raw को खरीद भी चुके थे। यह सब स्टोरीलाइन के तहत था और फैंस को यह बेहद पसंद आता था। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE हॉल ऑफ फेमर डोनाल्ड ट्रंप ने किया हुआ है।

#3 डोनाल्ड ट्रंप WWE के WrestleMania XX के दौरान फैंस के बीच में मौजूद थे और उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था

youtube-cover

डोनाल्ड ट्रंप 14 मार्च 2004 को WrestleMania XX के दौरान फैंस के बीच मौजूद थे। उन्होंने इसके दौरान जेसी वेंचुरा को एक इंटरव्यू दिया था। जेसी ने कहा कि क्या वह फिर से बीस साल पहले की तरह किसी का इंटरव्यू कर सकते हैं। इसके बाद वह डोनाल्ड ट्रंप के पास गए और उन्होंने उनसे पूछा कि वह कैसे हैं। डोनाल्ड ने बताया कि वह अच्छे हैं और अपने बेटे के साथ शो का आनंद ले रहे हैं।

इसके बाद जेसी ने पूछा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का सपोर्ट उन्हें तब भी मिलेगा जब वह दोबारा से पॉलिटिक्स में जाते हैं। डोनल्ड से यह सवाल पूछते समय जेसी ने क्लियर किया कि वह मॉरल और फाइनेंशियल यानी आर्थिक सपोर्ट की बात कर रहे हैं। डोनल्ड ने कहा कि वह ऐसा जरूर करेंगे। इसके बाद यह इंटरव्यू खत्म हो गया और फैंस को इसको देखकर मजा आया था।

#2 डोनाल्ड ट्रंप ने एक समय पर WWE Raw को खरीद लिया था

youtube-cover

15 जून 2009 को हुए WWE Raw के दौरान विंस मैकमैहन ने फैंस को बताया कि उन्होंने बड़े सोच विचार के बाद यह फैसला लिया है कि वह इस ब्रांड को किसी को बेचने वाले हैं। उन्होंने इससे पहले यह कहा था कि उन्होंने अपने परिवार और फाइनेंशियल एडवाइजर से बात करने के बाद यह फैसला लिया है।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप बड़े स्क्रीन पर नजर आए और उन्होंने इस बात को सच साबित कर दिया। यह ऐसा पल था जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। यह सेल ज्यादा समय तक नहीं चल सकी क्योंकि अगले हफ्ते हुए Raw के दौरान विंस ने इसको वापस खरीद लिया था। यह सब एक स्टोरीलाइन के तहत हुआ था और इसमें कोई खास बात नहीं हुई थी।

#1 WWE WrestleMania 23 में डोनाल्ड ट्रंप अपना Battle of the Billionaires मैच जीत गए थे

youtube-cover

यह मैच डोनाल्ड ट्रंप और विंस मैकमैहन ने नहीं लड़ा था बल्कि उनके दो रेसलर्स ने रिंग में एक्शन किया था। 1 अप्रैल 2007 को हुए WrestleMania 23 के दौरान विंस की तरफ से उमागा जबकि डोनल्ड की तरफ से बॉबी लैश्ले ने यह मैच लड़ा था। इस मैच की शर्त यह थी कि इसमें से जिसका भी रेसलर हारेगा उसको अपने सर के बाल छिलवाने होंगे।

इस मैच के दौरान विंस ने हर तरह से जीतने का प्रयास किया। उन्होंने पहले तो दखल देकर उमागा की मदद करनी चाही पर डोनाल्ड ने उनको रनिंग क्लोथ्सलाइन दे दी। इसके बाद उमागा ने मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पर हमला किया जिसका फायदा उठाकर विंस ने अपने बेटे शेन मैकमैहन को मैच में रेफरी बना दिया।

ऑस्टिन ने वापसी की, शेन को स्टनर दिया, और उसके बाद उमागा ने WWE हॉल ऑफ फेमर को एक समोअन स्पाइक हिट करने का प्रयास किया। स्टोन कोल्ड इससे बच गए और उन्होंने उमागा को स्टनर दे दिया। बॉबी ने इसका फायदा उठाया और स्पीयर देकर मैच जीत लिया। इसके बाद डॉनल्ड ट्रंप और बॉबी लैश्ले ने विंस को गंजा कर दिया।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications