The Usos: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) इवेंट के लिए काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है और सिर्फ दो हफ्तों बाद इस शो का आयोजन देखने को मिलेगा। WrestleMania में कई बड़े मैच होंगे और आने वाले हफ्तों में कुछ अन्य मुकाबले भी बुक किए जा सकते हैं। इस शो में द उसोज़ अपने टाइटल्स को दांव पर लगा सकते हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ उसोज़ का टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। केविन और सैमी के जीतने से कई अलग-अलग संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में द उसोज़ के चैंपियनशिप हारने पर हो सकती हैं।3- WWE WrestleMania 39 के बाद The Usos फिर चैंपियनशिप जीतने की कोशिश करेंYourBoiKryptic 🐐@YourBoiKrypticThe Usos glowup is crazy11717The Usos glowup is crazy https://t.co/mbjXcrLHCCद उसोज़ अगर WrestleMania 39 में चैंपियनशिप हार जाते हैं, तो फिर से वो अपने टाइटल्स को पाने की कोशिश कर सकते हैं। वो 600 से ज्यादा दिनों से टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं और कई टीमों को उन्होंने हराया है। ऐसे में अगर एक बार उनकी हार हो जाती है, तो WWE उन्हें दोबारा टाइटल्स को पाने का एक मौका दे सकता है। द उसोज़ ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के बाद भी केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ अपनी दुश्मनी को जारी रख सकते हैं। उनके बीच आने वाले इवेंट्स या शोज़ में मैच हो सकते हैं और यहां द उसोज़ किसी तरह से फिर चैंपियन बनने की कोशिश में लग सकते हैं। WrestleMania 39 के बाद उसोज़ का पहला लक्ष्य यह रह सकता है।2- रोमन रेंस का द उसोज़ को फैक्शन से बाहर करना View this post on Instagram Instagram Postद ब्लडलाइन फैक्शन में काफी हफ्तों से अनबन देखने को मिल रही थी। हालांकि, अब जे उसो फिर से अपने भाइयों के साथ जुड़ गए हैं और ऐसे में फैंस का उत्साह बढ़ गया है। सभी को लग रहा है कि ब्लडलाइन अब पहले से मजबूत हो गया है। हालांकि, अगर उसोज़ बड़े इवेंट में हारते हैं, तो इससे समोअन परिवार की लिगेसी पर फर्क पड़ेगा।ऐसे में रोमन रेंस अपने भाइयों को द ब्लडलाइन फैक्शन से बाहर कर सकते हैं। वो तुरंत यह निर्णय नहीं लेते हुए उसोज़ को कुछ हफ्तों में फिर से टाइटल्स हासिल करने का समय दे सकते हैं। अगर उसोज़ फिर टैग टीम चैंपियंस नहीं बन पाते हैं, तो फिर रोमन उन्हें ब्लडलाइन से बाहर कर सकते हैं।1- द उसोज़ को अलग करनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCThe Usos are about to surpass 600 days as Smackdown Tag Team champions 3287299The Usos are about to surpass 600 days as Smackdown Tag Team champions 🎯 https://t.co/GJCLRERw6Qजे उसो ने कुछ सालों पहले जिमी उसो की गैरमौजूदगी में साबित कर दिया था कि वो काफी अच्छे सिंगल्स सुपरस्टार बन सकते हैं। जिमी उसो ने भी समय-समय पर सिंगल्स मैचों में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। ऐसे में WWE दोनों भाइयों को अब अपने करियर में एक बार अलग-अलग काम करने का चांस दे सकता है।रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 के बाद ब्रांड स्प्लिट देखने को मिलेगा। ऐसे में द उसोज़ को यहां अलग-अलग शोज़ में ड्राफ्ट किया जा सकता है। फैंस को यह चीज़ पसंद आएगी और इससे उन्हें सिंगल्स रन में अच्छी स्टोरीलाइंस मिलेगी। साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि दोनों भाई अलग-अलग होकर कैसा काम करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।