अंडरटेकर ने 1990 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। पिछले 29 सालों से उन्हें WWE में देखा जा रहा है।भले ही अब अंडरटेकर फुल टाइम WWE में नजर ना आते हों, लेकिन अब भी वह पार्ट टाइम WWE में काम करते हैं। उन्हें स्पेशल मैचों के लिए कंपनी अभी भी बुक करती रहती है। वह कभी WWE से लंबे समय के लिए बाहर नहीं हुए हैं। उनकी मौजूदगी का अहसास WWE को हमेशा रहा है।
वह WWE के पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने 2007 का रॉयल रंबल मैच भी जीता था। वह 6 बार टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने WWE की कई पुरानी चैंपियनशिप को अपने नाम किया हुआ है।
टेकर अपने 29 साल के WWE करियर में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं, लेकिन आज हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जो वह अब तक हासिल नहीं कर पाए हैं।
नहीं बन पाए अब तक यूनिवर्सल चैंपियन
वर्तमान समय में WWE की सबसे बड़ी बेल्ट यूनिवर्सल चैंपियनशिप है, लेकिन अंडरटेकर जैसा बड़ा सुपरस्टार अब तक इसे अपने नाम नहीं कर पाया है।
भले ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप का इतिहास सिर्फ 3 साल पुराना हो, लेकिन फिर भी यह बात थोड़ी हैरान करने वाली है, कि अंडरटेकर जैसा बड़ा सुपरस्टार अब तक इस बेल्ट को अपने पास नहीं रख सका है।
रॉयल रंबल 2017 में अंडरटेकर ने हिस्सा लिया था। इस समय उनके पास मौका था कि वह रॉयल रंबल 2017 को जीतकर WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच की मांग करें, लेकिन वह 2017 की रॉयल रंबल को जीत नहीं पाए थे। मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि अंडरटेकर कभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाएंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
आईसी और US चैंपियन भी नहीं बन पाए
आपको यह बात जानकर भी हैरानी होगी कि अपने 29 साल के WWE करियर में ना तो अंडरटेकर आईसी चैंपियन बन पाए हैं और ना ही वह US चैंपियन। आमतौर पर एक मिडकार्ड रेसलर भी इन दोनों चैंपियनशिप को जीत लेता है, लेकिन अंडरटेकर जैसा दिग्गज रेसलर अब तक इन दोनों चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं कर पाया है।
अब तक नहीं बने 'मिस्टर मनी इन द बैंक'
रेसलमेनिया 21 से लगातार WWE 'मनी इन द बैंक' ब्रीफकेश के लिए मैच कराती है। जिसमें सुपरस्टार्स के पास मौका होता है कि वह 'मिस्टर मनी इन द बैंक' बने, और कभी भी WWE चैंपियन को अपना ब्रीफकेश कैश इन कर चुनौती दे सके, लेकिन अबतक अंडरटेकर अपने करियर में एक भी बार 'मनी इन द बैंक' ब्रीफकेश नहीं जीत पाए हैं। उन्हें अब भी 'मिस्टर मनी इन द बैंक' बनने का इंतज़ार है।