WWE के पिछले हफ्ते के रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड के दौरान ऐसे कई पल टीवी पर देखने को मिले जिन्होंने फैंस को इस हफ्ते के शो के लिए उत्साहित कर दिया है। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में हुए कई मैच और उनसे जुड़ी कहानियाँ अब खत्म होती दिख रही हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के बारे में जाननी चाहिएHell In A Cell में नए रेसलर्स को मौका मिल सकता है। ये भी मुमकिन है कि कोफी किंग्स्टन WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें। वहीं शार्लेट फ्लेयर को असुका के हाथों पिन मिली थी जिसके बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि अगले शो में कौन सी महिला रेसलर Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। आइए इस आधार पर उन संभावनाओं पर एक नजर ड़ालते हैं जो इस हफ्ते के शो में सच हो सकती हैं।#3 WWE Raw सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट शेमस के साथ एक लड़ाई शुरू कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Damian Priest (@archerofinfamy)डेमियन प्रीस्ट ने Royal Rumble में बैड बनी की मदद की थी और उसके बाद ये कहानी WrestleMania 37 तक चली। पिछले हफ्ते Raw में प्रीस्ट ने मॉरिसन को एक सिंगल्स मैच में हरा दिया और उसके बाद ये घोषणा भी कर दी थी कि वो अब इस कहानी से आगे बढ़कर बॉबी लैश्ले के चैलेंज को स्वीकार करना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 4 तरीके जिससे विंस मैकमैहन की जगह WWE को नया चेयरमैन मिल सकता हैहालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और ये एक सही कदम था। डेमियन को अभी अपने किरदार को और बेहतर करना है। हम्बर्टो कारिलो के बाद रिकोशे ने शेमस को एक चुनौती पेश की है लेकिन क्या हो अगर Raw में ये आकर रिकोशे की मदद करें जिसके बाद इन्हें Hell In A Cell में चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिल जाए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड की फिल्मों के अलग अलग जॉनर के लिए उपयुक्त हैं#wweraw Damian Priest should be answering Sheamus open challenge for the U.S Title not continuing to fight Miz & Morrison— Dedrian (@Dedrian180) May 18, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।