#2 Hell In A Cell में कोफी किंग्सटन बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हैं
बॉबी लैश्ले शो के दौरान खुशी एवं आत्मविश्वास से भरपूर नजर आए और इस दौरान एमवीपी ने एक ओपन चैलेंज की घोषणा कर दी। ड्रू मैकइंटायर रिंग में आए लेकिन एमवीपी ने ये बात कह दी कि पिछले दोनों विरोधियों के अलावा वो किसी अन्य से लड़ाई लड़ना चाहेंगे। इसके बाद कई रेसलर्स ने उनके चैलेंज का जवाब देने की बात कही।
आखिरकार कोफी ने उसका जवाब दिया और जब मैच के दौरान एमवीपी ने दखल देने का प्रयास किया तो उन्हें ड्रू मैकइंटायर ने दखल देने से रोक दिया। इसके बाद एमवीपी की छड़ी की मदद से उन्होंने लैश्ले पर प्रहार किया जिसका फायदा उठाकर कोफी ने चैंपियन को हरा दिया। वो इस जीत एवं अपने पिछले WWE चैंपियनशिप वाले दौर के आधार पर मौजूदा चैंपियन को Hell In A Cell में टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता