#1 बिग ई एलिस्टर ब्लैक को चुनौती देते हैं
SmackDown के मिडकार्ड में बिग ई एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको काफी इम्प्रेस किया है। वो पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और इस हफ्ते हुए फेटल फोर वे मैच का वो हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने अपोलो क्रूज के किरदार को लाभ पहुँचाया लेकिन एक दखल हुआ जो सबकी समझ से परे था।
बिग ई इस हफ्ते एलिस्टर ब्लैक से अटैक के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर सकते हैं और इस दौरान ब्लैक बड़े स्क्रीन पर आकर अपना जवाब एक अलग ही तरीके से दे सकते हैं। इसकी वजह से फैंस एवं खुद बिग ई भी हैरान हो जाएंगे कि इस जवाब का क्या आशय है। इन दोनों के बीच कोई पुरानी लड़ाई नहीं है तो कंपनी एक नई और अच्छी कहानी की शुरुआत करने का प्रयास कर रही है जो बेहद सराहनीय है।
Edited by मयंक मेहता