WWE ने पिछले हफ्ते के शो में काफी धमाल किया। इसकी एक बड़ी वजह थी जॉन सीना (John Cena) की वापसी जिन्होंने आते ही शो की रेटिंग्स को फायदा पहुँचाया। टीवी पर आने वाली रेसलिंग में रेटिंग्स एक बड़ा स्थान रखती हैं और इस डिपार्टमेंट में WWE पिछले कई महीनों से मुश्किलें देख रहा था।SummerSlam को लेकर हाइप बनाने के लिए Raw और SmackDown में जॉन ने प्रोमो कट किया जिसकी वजह से कंपनी को फायदा हुआ। ये अलग बात है कि रोमन रेंस ने जॉन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और अब उनके सामने एक नए विरोधी हैं। ऐसे में क्या ये मैच उस स्तर का होगा जैसी उम्मीद है?वहीं Raw की बात करें तो इस हफ्ते नयी Raw विमेंस चैंपियन भी शो में होंगी और साथ ही मौजूदा WWE Raw टैग टीम चैंपियंस भी शो में मौजूद होंगे। चैंपियंस के होने के कारण इस हफ्ते के शो में काफी रोमांच होना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर डालते हैं उन चीजों पर जो इस हफ्ते के शोज में होनी चाहिए।#3 WWE Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस को वाइकिंग रेडर्स को हरा देना चाहिए.@TheGiantOmos & @AJStylesOrg gets the victory against The Viking Raiders (@Erik_WWE & @Ivar_WWE) and retains their Raw Tag Team Championships🏆🟩Win/Loss record🟩🔸Omos/ W:5 L:2 D:0 WR:71,43%🔸AJ Styles/ W:13 L:17 D:0 WR:43,33%🔸Erik/ W:4 L:4 D:0 WR:50%#MITB pic.twitter.com/iZOeut0lvU— WWE Statistics (@wwe_statistics) July 19, 2021एजे स्टाइल्स और ओमोस ने पिछले हफ्ते जॉन मॉरिसन के साथ मिलकर द वाइकिंग रेडर्स और मैट रिडल के साथ एक लड़ाई की थी। इस मैच में चूँकि चैंपियंस और उनके विरोधियों के साथ साथ एक अन्य रेसलर भी थे तो उससे मैच का समीकरण बदल गया था। क्या हो अगर इस हफ्ते ये रिडल से बैकस्टेज शब्दों के माध्यम से लड़ाई करें कि तभी रैंडी ऑर्टन वापस आ जाएं?ऑर्टन और रिडल की टैग टीम तब ही मौजूदा चैंपियंस को चैलेंज कर सकती है जब वो इस समय किसी लड़ाई में ना हों। इसकी वजह से इन दोनों के बीच में एक मैच को करने के लिए वाइकिंग रेडर्स को कहानी से दूर होना होगा और वो इस हफ्ते चैंपियंस से हारकर ऐसा कर सकते हैं। SummerSlam में एजे स्टाइल्स और ओमोस बनाम ऑर्टन और रिडल एक अच्छा विकल्प है।In a fight with The Viking Raiders, AJ Styles & Omos retained the #WWERaw Tag Team Championships with Omos getting the pin. #MITB pic.twitter.com/9kJ6XH6ZvZ— PWUnlimited (@PWUnlimited) July 19, 2021