WWE ने हैल इन ए सैल (Hell In A Cell) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाद अब अगले शो की तरफ उनकी कहानियों का रुख हो चला है। इन कहानियों से कंपनी आने वाले शो को प्रोमोट कर रही है जिसमें फैंस भी मौजूद रहेंगे। ये कंपनी के लिए एक बड़ा मौका है और कंपनी को उस आधार पर ही काम करना पड़ रहा है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएMoney In The Bank लैडर मैच के लिए क्वालिफाइंग मैच हो रहे हैं जिसमें फैंस की दिलचस्पी साफ देखी जा सकती है। इसके साथ साथ कई अन्य चीजों को करने का प्रयास कंपनी कर रही है। आइए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें कंपनी को इस हफ्ते हर हाल में करना ही चाहिए।#3 WWE Raw में रैंडी ऑर्टन को ट्रिपल थ्रेट मैच जीतना चाहिए"If we both win tonight, then we'll both have to fight each other for the #MITB contract. And could you imagine two best friends...two BROTHERS fighting for a guaranteed opportunity at the #WWEChampionship? Wouldn't that be AWESOME?""𝑵𝒐𝒕 𝒇𝒐𝒓 𝒚𝒐𝒖."#WWERaw pic.twitter.com/FO5LRY31cR— WWE (@WWE) June 22, 2021WWE Raw में रैंडी ऑर्टन को ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनाया गया है। ये मैच ऐसे दो रेसलर्स के साथ है जिन्हें या तो WWE चैंपियनशिप के लिए काफी मौके मिल चुके हैं या जिनके पास खुद कोई चैंपियनशिप है। एक बड़े शो में चैंपियन को अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहिए और उसकी वजह से स्टाइल्स को ये मैच नहीं जीतना चाहिए।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने अपने ड्रीम मैच के बारे में बतायावो अपने Raw टैग टीम टाइटल्स को ओमोस के साथ मिलकर द वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। इससे उन्हें एक मैच प्राप्त हो जाएगा और ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए कई मौके मिल चुके हैं इसलिए उन्हें भी इसे नहीं जीतना चाहिए। रिडल की मदद से अगर इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन जीत जाते हैं तो वो एक अच्छी कहानी की तरफ पहला कदम होगा।ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए फेमस सुपरस्टार ने बताया किन रेसलर्स को कर रहे हैं सबसे ज्यादा मिसWWE has announced a "Last Chance" Triple Threat Money in the Bank Qualifying match for next Monday's #WWERaw.It will be Randy Orton vs. AJ Styles vs. Drew McIntyre, with the winner qualifying for the Men's Money in the Bank Ladder match at WWE #MITB on Sunday, July 18th. pic.twitter.com/nqt7A1eimJ— Squared Circle Reports (@SqCReports) June 22, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।