काफी समय तक WWE से दूर रहने के बाद रे मिस्टिरियो ने कंपनी में अपनी वापसी की। वह इस साल की शुरुआत में हुए 30 मैन रॉयल रम्बल मैच में नजर आ चुके थे और उसके बाद सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में भी उन्होंने अपनी झलक दिखाई। काफी समय से यह अफवाहें चल रही थी कि वो WWE में एक फुल टाइम रैसलर के तौर पर अपनी वापसी करने वाले हैं और इस बात पर मोहर तब लगी जब WWE ने खुद अपनी वेबसाइट में मिस्टिरियो की वापसी की घोषणा की।
वापसी के बाद उनका पहला मुकाबला मौजूदा US चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ था। यह मुकाबला WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाईंग मैच था। इस मुकाबले को मिस्टिरियो ने जीतकर WWE वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई। साल 2012 से 2014 के दौरान मिस्टिरियो ने काफी सारी चीजें नहीं कर पाए थे जिसे फैंस देखना पसंद करेंगे। अब जब उनकी वापसी एक फुल टाइम रैसलर के तौर पर हो चुकी है तो है तो वह उन अधूरे कामों को पूरा कर सकते हैं जिसकी उम्मीद फैंस कर रहे हैं। आइए जाने ऐसे तीन काम जो मिस्टिरियो को जल्द करना चाहिए।
#3 एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी
मौजूदा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स आज स्मैकडाउन के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं। जब मिस्टिरियो ने साल 2014 में WWE को छोड़ा था तब स्टाइल्स इस कंपनी के बाहर अपना नाम बना रहे थे। उनके ज़बरदस्त काम के चलते WWE ने भी उन्हें साइन कर लिया और NXT के बजाय उन्होंने सीधा मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया ।
वह इस समय WWE चैंपियन हैं और जब इस साल की शुरुआत में मिस्टिरियो ने रॉयल रम्बल में अपनी वापसी की थी तब उनके लिए कई ड्रीम मुक़ाबलों की संभावनाएं बनी। उनमें से ही एक बड़ा ड्रीम मुकाबला एजे स्टाइल्स बनाम मिस्टिरियो के बीच था। इन दोनों रैसलर्स का सामना अब तक नहीं हुआ है और जाहिर सी बात है कि दोनों का मुकाबला देखना फैंस पसंद करेंगे। दोनों ने ज़बरदस्त काम के चलते फैंस को अपना पसंदीदा स्टार बनाया है।
#2 क्रूजरवेट डिवीजन में हाथ आज़माए
मिस्टिरियो का हर फैन जानता है कि उनका वजन 200 पाउंड से कम है और उनकी हाइट भी 6 फीट से कम है। इसलिए वह WWE क्रूजरवेट डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं। क्रूजरवेट डिवीजन को शुरू हुए काफी समय हो चुका है और अब तक यह शो फ्लॉप साबित हुआ है। क्रूजरवेट डिविजन में कलिस्टो और नेविल जैसे बड़े रैसलर्स को सिर्फ इस वजह से डाला गया क्योंकि WWE के बाहर भी फैंस उन्हें पहचानते थे। फिलहाल इस ब्रांड में कोई बड़ा स्टार नहीं हैं जो इसको फायदा करा सके। इस ब्रांड में आने के बाद उन्हें फायदा ही फायदा होगा। वह मुस्ताफ़ा अली, सैंड्रिक एलेग्जेंडर और मर्फी जैसे रैसलर्स के साथ काम कर सकते हैं और इस ब्रांड के टाइटल को भी अच्छा बनाने में मदद कर सकते हैं। शायद ही कोई फैन है जिसकी जरूरत WWE के इस डिवीजन को है।
फिलहाल वह स्मैकडाउन लाइव ब्रांड के लिए काम करते हुए नजर आएंगे लेकिन WWE को इसके बारे में एक बार सोच कर काम तो जरूर करना चाहिए। मिस्टिरियो इस ब्रांड को एक बड़े ब्रांड में तब्दील करने की क्षमता रखते हैं।
#1 एक और बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम करें
मिस्टिरियो एक अच्छे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और टैग टीम चैंपियन तो रहे लेकिन ऐसा WWE चैंपियनशिप के साथ नहीं हुआ। उन्होंने सिर्फ एक बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है और उसे जीतने के महज 3 घंटों के बाद उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सीना के हाथों दी। मिस्टिरियो को हमेशा से ही एज, द अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना और सीए पंक जैसे रैसलर्स से कम समझा गया है और इस कारण ही उन्हें WWE चैंपियनशिप जीतने के ज्यादा मौके नहीं दिए गए। साल 2014 में उन्होंने WWE को छोड़कर इंडिपेंडेंट सर्किट को ज्वॉइऩ किया और आज के समय में उन्हें दुनिया भर के लोग जानते हैं। इसके अलावा इस साल NJPW में हमें उनका मुकाबला भी देखने को मिला और वह ALL IN इवेंट में भी नज़र आये थे। वह ना केवल WWE टाइटल जीतकर अच्छा काम कर सकते हैं बल्कि एक अच्छा WWE चैंपियन बन सकते हैं।
फिलहाल स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को क्राउन ज्वैल में डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करेंगे और अगर ब्रायन टाइटल को जीतने में नाकामयाब रहते हैं तो हमें मिस्टिरियो बनाम एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
लेखक- सिराज असलम अनुवादक- ईशान शर्मा