3 काम जो WWE दिग्गज रे मिस्टिरियो को जरूर करने चाहिए 

Mysterio's return was one of the highlights of SmackDown 1000

#2 क्रूजरवेट डिवीजन में हाथ आज़माए

Ad
The dead cruiserweight division

मिस्टिरियो का हर फैन जानता है कि उनका वजन 200 पाउंड से कम है और उनकी हाइट भी 6 फीट से कम है। इसलिए वह WWE क्रूजरवेट डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं। क्रूजरवेट डिवीजन को शुरू हुए काफी समय हो चुका है और अब तक यह शो फ्लॉप साबित हुआ है। क्रूजरवेट डिविजन में कलिस्टो और नेविल जैसे बड़े रैसलर्स को सिर्फ इस वजह से डाला गया क्योंकि WWE के बाहर भी फैंस उन्हें पहचानते थे। फिलहाल इस ब्रांड में कोई बड़ा स्टार नहीं हैं जो इसको फायदा करा सके। इस ब्रांड में आने के बाद उन्हें फायदा ही फायदा होगा। वह मुस्ताफ़ा अली, सैंड्रिक एलेग्जेंडर और मर्फी जैसे रैसलर्स के साथ काम कर सकते हैं और इस ब्रांड के टाइटल को भी अच्छा बनाने में मदद कर सकते हैं। शायद ही कोई फैन है जिसकी जरूरत WWE के इस डिवीजन को है।

फिलहाल वह स्मैकडाउन लाइव ब्रांड के लिए काम करते हुए नजर आएंगे लेकिन WWE को इसके बारे में एक बार सोच कर काम तो जरूर करना चाहिए। मिस्टिरियो इस ब्रांड को एक बड़े ब्रांड में तब्दील करने की क्षमता रखते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications