#1 एक और बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम करें
![Mysterio deserves to have another run as WWE Champion or Universal Champion](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/2ab40-15400342130598-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/2ab40-15400342130598-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/2ab40-15400342130598-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/2ab40-15400342130598-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/2ab40-15400342130598-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/2ab40-15400342130598-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/2ab40-15400342130598-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/10/2ab40-15400342130598-800.jpg 1920w)
मिस्टिरियो एक अच्छे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और टैग टीम चैंपियन तो रहे लेकिन ऐसा WWE चैंपियनशिप के साथ नहीं हुआ। उन्होंने सिर्फ एक बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है और उसे जीतने के महज 3 घंटों के बाद उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सीना के हाथों दी। मिस्टिरियो को हमेशा से ही एज, द अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना और सीए पंक जैसे रैसलर्स से कम समझा गया है और इस कारण ही उन्हें WWE चैंपियनशिप जीतने के ज्यादा मौके नहीं दिए गए। साल 2014 में उन्होंने WWE को छोड़कर इंडिपेंडेंट सर्किट को ज्वॉइऩ किया और आज के समय में उन्हें दुनिया भर के लोग जानते हैं। इसके अलावा इस साल NJPW में हमें उनका मुकाबला भी देखने को मिला और वह ALL IN इवेंट में भी नज़र आये थे। वह ना केवल WWE टाइटल जीतकर अच्छा काम कर सकते हैं बल्कि एक अच्छा WWE चैंपियन बन सकते हैं।
फिलहाल स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को क्राउन ज्वैल में डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करेंगे और अगर ब्रायन टाइटल को जीतने में नाकामयाब रहते हैं तो हमें मिस्टिरियो बनाम एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
लेखक- सिराज असलम अनुवादक- ईशान शर्मा