Things Roman Reigns Should Do: WWE WrestleMania 41 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का आखिरकार ऐलान कर दिया गया है। रोमन इस इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मुकाबले का हिस्सा होंगे। बता दें, WrestleMania 35 के बाद यह पहला मौका है जब रेंस ग्रैंडेस्ट स्टेज पर किसी नॉन-टाइटल मैच का हिस्सा होंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि ट्राइबल चीफ का पंक-रॉलिंस के खिलाफ मैच धमाकेदार साबित हो सकता है। हालांकि, उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कम्पीट करने के अलावा भी दूसरी चीजें करके फैंस का मनोरंजन करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस को WWE WrestleMania 41 में मैच लड़ने के अलावा करना चाहिए।
3- WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस को जे उसो के जीतने की स्थिति में उनके साथ जीत सेलिब्रेट करना चाहिए
रोमन रेंस के भाई जे उसो को WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। मेन इवेंट जे को मौजूदा समय में WWE से तगड़ा पुश मिल रहा है। यही कारण है कि वो रिंग जनरल को हराकर अपने WWE करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। देखा जाए तो जे उसो की यह जीत ऐतिहासिक होगी। यही कारण है कि रोमन रेंस को भी रिंग में आकर अपने भाई की पहली वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट करते हुए इसे यादगार पल बनाना चाहिए।
2- रोमन रेंस को WWE WrestleMania 41 में द रॉक को कंफ्रंट करना चाहिए
रोमन रेंस मौजूदा समय में बेबीफेस बने हुए हैं, हालांकि, उनके कजिन द रॉक WWE में विलेन के रूप में काम कर रहे हैं। इस बात की काफी संभावना है कि रॉक WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं और वो जॉन सीना को कोडी रोड्स के खिलाफ जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद रोमन को फाइनल बॉस को कंफ्रंट करके उन्हें मनमानी करने से रोकना चाहिए। इससे ना केवल शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा बल्कि रेंस-द रॉक के बीच दुश्मनी भी शुरू हो सकती है।
1- रोमन रेंस का WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के विजेता को चुनौती देना
रोमन रेंस का WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस-सीएम पंक के खिलाफ मैच नाईट 1 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। वहीं, कोडी रोड्स vs जॉन सीना के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबले के नाईट 2 के मेन इवेंट में होने की संभावना है। देखा जाए तो रोमन अपना टाइटल वापस हासिल करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के विजेता को चैलेंज करते हुए टाइटल पिक्चर में एंट्री करनी चाहिए। यह ग्रैंडेस्ट शो का अंत कराने का बेहतरीन तरीका होगा।