Vince McMahon: WWE को विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने अपने दिमाग का उपयोग करके काफी ज्यादा सफल बनाया और वो सालों तक WWE को चलाते रहे। हालांकि, पिछले साल उन्होंने अचानक रिटायरमेंट ले लिया और ट्रिपल एच (Triple H) के हाथ में कमान आ गई। उन्होंने WWE में काफी ज्यादा बदलाव किए लेकिन जनवरी से खबरें आ रही हैं कि मैकमैहन वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं।विंस ने अपनी पावर का इस्तेमाल करके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह बनाई और वो फिर से क्रिएटिव टीम में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जिनसे संकेत मिलते हैं कि विंस मैकमैहन WWE में अपनी वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं।3- WWE WrestleMania 39 के पोस्टर पर Vince McMahon का नाम होनाWrestling Resource - The Sportster@WrestlingSheetSmall Detail In WrestleMania 39 Posters Have Fans Questioning Vince McMahon's Involvement thesportster.com/wrestlemania-3…1Small Detail In WrestleMania 39 Posters Have Fans Questioning Vince McMahon's Involvement thesportster.com/wrestlemania-3… https://t.co/AmTNPx6Q0RWrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच बुक किया जा चुका है। इस समय ट्रिपल एच क्रिएटिव टीम के लीडर हैं और उन्होंने अपने हिसाब से कार्ड को बुक किया है। WWE ने फिल्मों की तरह WrestleMania में सुपरस्टार्स के पोस्टर्स पर क्रेडिट दिए हैं। रोमन रेंस के पोस्टर के नीचे विंस मैकमैहन का नाम डायरेक्टर के रूप में था।यह चीज़ कई सारे फैंस के लिए शॉकिंग रही होगी। जब पहली बार फैंस के बीच यह चीज़ नज़र में आई, तो हर कोई चौंक गया क्योंकि मैकमैहन रिटायर हैं। WWE ने यहां से संकेत दिए थे कि विंस मैकमैहन, क्रिएटिव टीम में वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं और संभावित रूप से रोमन की स्टोरीलाइन को वो ही हैंडल कर रहे हैं। आपको बता दें कि WWE ने बाद में उनका नाम वहां से हटा दिया था। 2- ब्रॉक लैसनर और ओमोस का मैच बुक करनाJust Alyx@JustAlyxCentralGoddamn it.WWE sources told WrestleVotes that Brock Lesnar vs Omos is indeed the idea of a very powerful person who pushed it through... The person was indeed Vince McMahon.It was only a matter of time. twitter.com/i/web/status/1…19234Goddamn it.WWE sources told WrestleVotes that Brock Lesnar vs Omos is indeed the idea of a very powerful person who pushed it through... The person was indeed Vince McMahon.It was only a matter of time. twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/63Be5tsfHtब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच Elimination Chamber 2023 में मैच का अंत सही तरह से नहीं हुआ था और फैंस को उम्मीद थी कि WrestleMania में दोनों दिग्गज फिर भिड़ेंगे। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में गुंथर के खिलाफ लैसनर के मैच को लेकर भी जानकारी मिल रही थी। फैंस इन दोनों ही रेसलर्स के खिलाफ लैसनर को देखना पसंद करते।Raw के एक एपिसोड में अचानक से ओमोस द्वारा ब्रॉक लैसनर को लड़ने के लिए चैलेंज मिल गया और एक हफ्ते बाद इसे कन्फर्म भी कर दिया गया। फैंस को यह चीज़ अजीब लगी और कोई भी इस मुकाबले के पक्ष में नहीं था। बाद में रिपोर्ट्स सामने आई कि इसके पीछे विंस मैकमैहन का हाथ है। इससे संकेत मिलते हैं कि वो WrestleMania कार्ड में अपने अनुसार बदलाव कर रहे हैं।1- WWE में समय-समय पर बैकस्टेज रहनाDrainmaker 🌧️ 💵@DrainBamagerDave Meltzer confirms on WOR that Vince McMahon was in Gorilla backstage all night at Raw, doing "more than they were letting him on".Yep, he's crawling in.42554Dave Meltzer confirms on WOR that Vince McMahon was in Gorilla backstage all night at Raw, doing "more than they were letting him on".Yep, he's crawling in. https://t.co/XXPZlurGdEविंस मैकमैहन WWE में बैकस्टेज भी अब समय-समय पर नज़र आने लगे गए हैं। Raw के आखिरी एपिसोड के बाद अपडेट्स आई कि मैकमैहन शो के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे। रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि वो बैकस्टेज सिर्फ मिलने नहीं आए थे, बल्कि वो रेड ब्रांड के पूरे शो के दौरान गोरिला पोजीशन में मौजूद थे।कुछ महीनों पहले SmackDown के एपिसोड में भी विंस मैकमैहन बैकस्टेज थे। देखकर लग रहा है कि वो बार-बार आकर प्लान्स में बदलाव करने के सजेशन दे रहे हैं और एक तरह से शो को हैंडल करने के प्रयास में लगे हुए हैं। वो फिर से क्रिएटिव टीम में वापसी करने और अपने अनुसार चीज़ों को बुक करने की कोशिश कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।