WWE के अपकमिंग पीपीवी एकस्ट्रीम रूल्स में अब काफी समय बचा हुआ है। WWE का यह पीपीवी 15 जुलाई 2018 (भारत में 16 जुलाई) को पीपीजी पेंट्स एरीना, पिट्सबर्ग में होगा। इस पीपीवी के लिए WWE ने कई शानदार मैचों की बुकिंग की है। इसके अलावा इस पीपीवी पर ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस के संभावित मुकाबले की भी अफवाहें चल रही हैं। इसके अलावा इस पीपीवी पर 7 मुकाबले टाइटल के लिए होने वाले हैं जिसमें एजे स्टाइल्स बनाम रूसेव के बीच होने वाला WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला सबसे अहम होगा। इसके अलावा पीपीवी पर कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 चौंकाने वाली चीजों की जो हमें एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर देखने को मिल सकती हैं।
डीन एम्ब्रोज़ वापसी के साथ सैथ रॉलिंस पर अटैक करेंगे
डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल दिसंबर से रिंग एक्शन से दूर हैं। रिंग एक्शन से दूर होने की वजह उनकी चोट है। ऐसी अफवाहें चल रही है कि डीन एम्ब्रोज़ समरस्लैम से पहले रिंग में वापसी करेंगे। इसके अलावा वापसी के बाद उनके हील बनने को लेकर अफवाहें काफी तेज हैं। हमारे ख्याल से अगर डीन एम्ब्रोज़ पूरी तरह से फिट हैं तो उन्हें एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर वापसी करनी चाहिए। एम्ब्रोज़ के लिए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी वापसी करने के लिहाज से परफेक्ट स्टेज है। इस पीपीवी पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम डॉल्फ ज़िगलर के मुकाबले में दखल देकर सैथ पर अटैक कर सकते हैं। हमारे ख्याल से डीन के लिए इससे अच्छी वापसी का तरीका नहीं हो सकता है।
रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले के मुकाबले में ब्रॉक लैसनर का दखल
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच एक सिंग्लस मुकाबला होगा। हाल ही में चल रही अफवाहों पर यकीन करें तो ऐसी उम्मीद है कि इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करेगा। हालांकि लैसनर इन दोनों सुपरस्टार्स में से एक साथ के मुकाबला करने के लिए उत्सुक नहीं होंगे। ऐसे में लैसनर को एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी पर रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मुकाबले में दखल देना चाहिए और दोनों सुपरस्टार्स पर हावी हो जाना चाहिए ताकि समरस्लैम पीपीवी पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैंस को एक दमदार ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखे को मिले। फैंस पिछले काफी समय से इस तरह के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि फैंस को ये मुकाबला जरूर देखने को मिले।
एजे स्टाइल्स को हराकर रूसेव WWE चैंपियन बनेंगे
हाल में रूसेव ने स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर गौंटलेट मैच में जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया। इस मुकाबले को जीतने के बाद रूसेव WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से मुकाबला करने के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए। अब एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर रूसेव WWE चैंपियनशिप के लिए रूसेव से मुकाबला करने जा रहे हैं। इस मुकाबले में उम्मीद है कि रूसेव एक बार फिर से सभी को हैरान कर एजे स्टाइल्स को हरा देंगे और WWE चैंपियनशिप पर कब्जा जमाएंगे। अगर रूसेव ऐसा करने में सफल होते हैं तो WWE के इतिहास में यह सबसे शानदार रूसेव डे होगा।