ब्रॉक ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग से यूनिवर्सल चैम्पियनशिप जीती थी। तब से, वह नियमित रूप से टाइटल डिफेंड किए बिना उस बैल्ट को अपने पास रखे हुए हैं। उन्होंने बैकलैश और एक्सट्रीम रूल्स पर अपने खिताब को दांव पर नही लगाया लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह आखिरकार अपने खिताब की रक्षा करेंगे।हालांकि प्रशंसकों को एक और बार के लिए रेंस बनाम लैसनर नहीं देखना है, लेकिन अगर रोमन जीतने वाले है तो फैन्स इसका समर्थन करने वाले हैं। लेकिन सबकुछ WWE पर निर्भर करता है क्योंकि वो कभी भी अपनी योजनाओं को बदल सकते हैं।जैसा कि हमने रैसलमेनिया में देखा था जहां लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था।