पेबैक के बाद WWE ने कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस पर काम करना शुरू कर दिया है। वैसे भी क्लैश ऑफ चैंपियंस धीरे-धीरे पास आ रहा है, एक ऐसा इवेंट जिसमें आमतौर पर हर साल बड़े चैंपियनशिप मैच देखने को मिलते आए हैं।अभी तक क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए केवल 2 मुकाबलों की पुष्टि की गई है। वहीं आने वाले कुछ हफ्तों में कई दिलचस्प मैच सामने आ सकते हैं। WWE की तीनों ब्रांड्स की स्टोरीलाइंस फैंस के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 अफवाहें जो गलत साबित होनी चाहिएइस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो इस हफ्ते WWE में जरूर होनी चाहिए।द हर्ट बिजनेस से जुड़ सकते हैं नए WWE सुपरस्टार्स.@jessamynduke DOMINATED in her #RawUnderground debut. 👊#WWERaw pic.twitter.com/7Zlt69GaUO— WWE (@WWE) September 3, 2020MVP, द हर्ट बिजनेस को साथ जोड़े रखने में अभी तक अहम भूमिका निभाते आए हैं। बॉबी लैश्ले और शेल्टन बेंजामिन को भी MVP का साथ मिलने से ज्यादा ऑन-स्क्रीन टाइम और सफलता भी मिल पा रही है।तीनों सुपरस्टार्स ने पिछले कुछ हफ्तों से WWE के सबसे नए शो रॉ अंडरग्राउंड में भी तहलका मचाया हुआ है। इनके अलावा मरीना शाफ़िर और जेसामिन ड्यूक भी रॉ अंडरग्राउंड में सफलता प्राप्त कर रही हैं।संभव है कि MVP इन दोनों सुपरस्टार्स को अपने फैक्शन से जोड़ने का प्रयास कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर MVP का साथ मिलने से ड्यूक और शाफ़िर को बड़ा पुश मिलने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।एलिस्टर ब्लैक अपनी आँख पर बंधी पट्टी को हटाएंA few weeks ago, I said I really hope Aleister Black starts wearing an all black contact lens when the eyepatch is removed.Last night on #WWERAW, we got a little snippet in the form of some black drips coming from the eye.I REALLY hope that’s the route we’re going down... pic.twitter.com/Zlm4wqHSWP— Gary Cassidy (@WrestlingGary) September 1, 2020एलिस्टर ब्लैक ने हाल ही में WWE की रेड ब्रांड में अपनी एक आँख को पट्टी से ढक कर वापसी की थी। फिलहाल वो केविन ओवेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं। उन्हें अपने कैरेक्टर के बिल्ड-अप में एक दिलचस्प मोड लाने के लिए अपनी पट्टी को हटा देना चाहिए।इससे ब्लैक ये दर्शा पाएंगे कि वो अब किसी के झांसे में नहीं आने वाले और सच्चाई का पता लगाने में पूरी तरह सक्षम हैं। साथ ही साथ वो आने वाले बड़े इवेंट्स के लिए ओवेंस के साथ अपनी दुश्मनी को नया रूप देने के साथ अपने कैरेक्टर को फैंस के लिए दिलचस्प बना पाएंगे।