# रोमन रेंस VS डॉल्फ जिगलर
Ad

रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन की फ्यूड से अब फैंस निगेटिव हो रहे हैं। इस मैच की बुकिंग अच्छे से नहीं हो रही है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड का मुकाबला देखने को मिला था। रेंस ने रूड और जिगलर को बुरी तरह पीटा था। WWE को इस हफ्ते अब रोमन रेंस और जिगलर का मुकाबला बुक नहीं करना चाहिए। इस मैच को कोई नहीं देखना चाहेगा। अगर टीएलसी में रोमन रेंंस का मुकाबला कॉर्बिन से कराना है तो फिर कोई सैगमेंट या प्रोमो यहां पर होना चाहिए।
Edited by PANKAJ JOSHI