पिछले हफ्ते के रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन का हील टर्न देखने मिला जिसमें वो डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर द शील्ड पर हमला किया। WWE द्वारा उठाये इस कदम के बाद दर्शक ये सोच रहे हैं कि कंपनी ने ये कदम पहले क्यों नहीं उठाया।
इस हफ्ते के रॉ में द शील्ड के सदस्यों को पुलिस ने स्ट्रोमैन, ज़िगलर और मैकइंटायर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था लेकिन फिर उन्हें उसी रात बेल मिल गयी जिसके बाद वो वापस शो में आएं और विरोधी पर हमला करने की ओर बढ़े। लेकिन फिर लॉकर रूम के कुछ रैसलर्स वहां आकर द शील्ड पर हमला शुरू दिया जिसमें सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए।
इस आर्टिकल में हम इस बात का जिक्र करेंगे कि अगले हफ्ते द शील्ड किस अंदाज में वापसी कर सकती है।
#3 लॉकर रूम के रैसलर्स पर हमला करना
इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर ने B टीम को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम किया। एक्सेल और बो के पास रीमैच क्लॉज़ है लेकिन ऐसा लगता नहीं कि वो जल्द ही खिताब जीत पाएंगे। वहीं पिछली रात रॉ में द शील्ड पर ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के साथ लॉकर रूम के कुछ स्टार्स ने मिलकर हमला किया था।
लॉकर रूम के स्टार्स द्वारा द शील्ड पर किये इस हमले से सभी हैरान रह गए। इसमें केविन ओवंस सबसे आगे दिखाई दिए। अगले हफ्ते के रॉ में जब द शील्ड की वापसी होगी तब वो उनपर हमला करने वाले हर एक रैसलर से बदला लेंगे। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ मिलकर एक-एक रैसलर से बदला लेंगे और फिर तीनों स्ट्रोमैन, ज़िगलर और मैकइंटायर की ओर बढ़ेंगे।
#2 रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मैच
अगले हफ्ते के शो में लॉकर रूम के स्टार्स पर हमला करने के बाद द शील्ड ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर से बदला लेने उतरेगी। इसके लिए द शील्ड बवाल कर सकती है जिसके बाद रॉ के जनरल मैनेजर रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ ज़िगलर का मैच करवा सकते हैं।
रॉलिंस इस मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे क्योंकि वो पहले से चोटिल हैं और ऐसा लगता नहीं कि शील्ड के दो सदस्य इस नए टैग टीम के तीनों सदस्यों से लड़ेंगे। इस मैच में टैग टीम का तीसरा सदस्य दखल दे सकता है जिससे द शील्ड की यहां हार हो।
हैल इन ए सैल पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हारने की खबरें है और कहा ये जा रहा है कि हैल इन ए सैल में रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन MITB कैश इन हार जाएंगे जिसके कारण उनका हील टर्न करवाया गया।
#1 HIAC में रॉलिंस और एम्ब्रोज़ बनाम ज़िगलर और मैकइंटायर, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए
इन मैच DQ से खत्म होने के बाद हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए WWE सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को रॉ टैग टीम टाइटल के लिए डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ बुक करेगी। द शील्ड नए रॉ टैग टीम चैंपियंस से बदला लेना चाहते हैं और उसके लिए इस दिशा में उनकी बुकिंग सबसे सही कदम है। इसमें रॉलिंस और एम्ब्रोज़ खिताब जीत भी सकते हैं जिससे ये फिउड और रोमांचक बन जाएगा। हैल इन के सैल पीपीवी में रोमन रेंस अपना यूनिवर्सल टाइटल मौजूदा MITB होल्डर ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगे और ऐसे में द शील्ड के बाकी दो सदस्यों को भी खिताबी मैच में देखना दिलचस्प होगा। इससे पीपीवी की शानदार शुरुआत हो सकती है। लेखक: केविन कूपर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी