#2 रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मैच
अगले हफ्ते के शो में लॉकर रूम के स्टार्स पर हमला करने के बाद द शील्ड ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर से बदला लेने उतरेगी। इसके लिए द शील्ड बवाल कर सकती है जिसके बाद रॉ के जनरल मैनेजर रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ ज़िगलर का मैच करवा सकते हैं।
रॉलिंस इस मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे क्योंकि वो पहले से चोटिल हैं और ऐसा लगता नहीं कि शील्ड के दो सदस्य इस नए टैग टीम के तीनों सदस्यों से लड़ेंगे। इस मैच में टैग टीम का तीसरा सदस्य दखल दे सकता है जिससे द शील्ड की यहां हार हो।
हैल इन ए सैल पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हारने की खबरें है और कहा ये जा रहा है कि हैल इन ए सैल में रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन MITB कैश इन हार जाएंगे जिसके कारण उनका हील टर्न करवाया गया।
Edited by Staff Editor