#1 HIAC में रॉलिंस और एम्ब्रोज़ बनाम ज़िगलर और मैकइंटायर, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए
इन मैच DQ से खत्म होने के बाद हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए WWE सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को रॉ टैग टीम टाइटल के लिए डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ बुक करेगी। द शील्ड नए रॉ टैग टीम चैंपियंस से बदला लेना चाहते हैं और उसके लिए इस दिशा में उनकी बुकिंग सबसे सही कदम है। इसमें रॉलिंस और एम्ब्रोज़ खिताब जीत भी सकते हैं जिससे ये फिउड और रोमांचक बन जाएगा। हैल इन के सैल पीपीवी में रोमन रेंस अपना यूनिवर्सल टाइटल मौजूदा MITB होल्डर ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगे और ऐसे में द शील्ड के बाकी दो सदस्यों को भी खिताबी मैच में देखना दिलचस्प होगा। इससे पीपीवी की शानदार शुरुआत हो सकती है। लेखक: केविन कूपर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor