3 चीजें जो अंडरटेकर भविष्य में WWE के अंदर कर सकते हैं

Enter caption

बैकस्टेज रोल

Enter caption

55 साल के अंडरटेकर हमेशा रिंग में एक्टिव रहे हैं। अंडरटेकर के लिए अब बैकस्टेज में रोल फिट रहेगा। WWE में इस समय कई पुराने दिग्गज बैकस्टेज अलग-अलग रोल में काम कर रहे हैं। अंडरटेकर भी कोई ना कोई डिपार्टमेंट संभाल सकते हैं। हालांकि WWE में अंडरटेकर के लिए कोई लिमिट नहीं है। कोई भी रोल अगर उन्हें मिलेगा तो वो आसानी से कर सकते हैं। तीस साल से वो ये काम कर रहे हैं।

बैकस्टेज प्रोड्यूसर या फिर आने वाले टैलेंट्स के ट्रेनर का काम अंडरटेक बखूबी निभा सकते हैं। इस चीज से WWE में आने वाले यंग सुपरस्टार्स को काफी फायदा मिलेगा।

Quick Links