WWE SummerSlam 2018: 3 चीजें जो WWE को पीपीवी में करने से बचना चाहिए था

समरस्लैम पीपीवी का मैचकार्ड एक्शन पैक था। शो में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले। शो में कई नई चैंपियंस मिले, तो फैंस को भी पीपीवी में काफी मजा आया। हालांकि फिर भी WWE ने समरस्लैम में बहुत से चीजें गलत की, जिसे करने वो बच सकती थी। इस लिस्ट में हम उन्हीं तीन चीजों पर नजर डालेंगे:

# डीन एंब्रोज का हील टर्न नहीं लेना

इस बात के काफी कयास लगाए जा रहे थे कि समरस्लैम में डीन एंब्रोज अपनी साथी सैथ रॉलिंस को धोखा देंगे। उन्होंने पिछले हफ्ते रॉ में वापसी करते हुए रॉलिंस का साथ दिया था। हालांकि समरस्लैम में ऐसा नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने सैथ रॉलिंस की मदद करते हुए उनको दोबारा चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। एंब्रोज अभी भी रॉ में हील टर्न कर सकते हैं, लेकिन फैंस के हाथ निराशा ही लगी। हालांकि शो में बैकी लिंच ने जरूर हील टर्न लिया।

# ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्रीफकेस को रिटेन करना

कुछ हफ्ते पहले जब इस बात का एलान किया गया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने ब्रीफकेस को केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो यह कयास लगाए जाने लगे कि केविन समरस्लैम में ब्रीफकेस को जीतने में कामयाब हो जाएंगे। इस अलावा यह अनुमान लगाए जाने लगे कि जिंदर महल इस मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं और वो स्ट्रोमैन की हार का कारण बनेंगे। हालांकि स्ट्रोमैन ने एकतरफा मैच में ओवंस को हराया। इसकी जगह ओवंस को ब्रीफकेस को जीतते हुए रोमन रेंस के खिलाफ उसे कैशइन करना चाहिए था।

# स्क्वाश मैच

समरस्लैम में काफी हैरान कर देने वाले पल देखने को मिले, लेकिन साथ ही में काफी छोटे मुकाबले में भी देखने को मिले। पूरे शो के दौरान एक नहीं बल्कि तीन एकतरफा मुकाबले हुए।

सबसे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच हुआ मैच सिर्फ 1 मिनट और 50 सेकेंड ही चला। ओवंस एक शानदार हील है और उन्हें इस तरह से ट्रीट नहीं किया जाना चाहिए था। इसके अलावा फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन का मैच भी सिर्फ 1 मिनट और 35 सेकेंड ही चला।

रोंडा राउजी के कारण रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच छोटा ही होने वाला था। फिर भी यह मैच 4 मिनट तक चला, लेकिन मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स में से कोई एलेक्सा ब्लिस की मदद के लिए होता, तो यह मैच भी लंबा चल सकता था। WWE को आगे जाकर इस तरह के स्क्वाश मैच देखने को नहीं मिले।