# स्क्वाश मैच
समरस्लैम में काफी हैरान कर देने वाले पल देखने को मिले, लेकिन साथ ही में काफी छोटे मुकाबले में भी देखने को मिले। पूरे शो के दौरान एक नहीं बल्कि तीन एकतरफा मुकाबले हुए।
सबसे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच हुआ मैच सिर्फ 1 मिनट और 50 सेकेंड ही चला। ओवंस एक शानदार हील है और उन्हें इस तरह से ट्रीट नहीं किया जाना चाहिए था। इसके अलावा फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन का मैच भी सिर्फ 1 मिनट और 35 सेकेंड ही चला।
रोंडा राउजी के कारण रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच छोटा ही होने वाला था। फिर भी यह मैच 4 मिनट तक चला, लेकिन मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स में से कोई एलेक्सा ब्लिस की मदद के लिए होता, तो यह मैच भी लंबा चल सकता था। WWE को आगे जाकर इस तरह के स्क्वाश मैच देखने को नहीं मिले।
Edited by Staff Editor