3 धमाकेदार चीज़ें जो WWE दिग्गज John Cena SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं 

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने 8 सितंबर को भारत में हुए सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) इवेंट में हिस्सा लिया था। इस वजह से जॉन सीना पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में नज़र नहीं आए थे। अब जॉन सीना की इस हफ्ते SmackDown में वापसी होने जा रही है।

इस वजह से ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, जॉन सीना वापसी के बाद ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा बनने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी धमाकेदार चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE दिग्गज जॉन सीना SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं।

3- जॉन सीना WWE SmackDown में वापसी के बाद ग्रेसन वॉलर को सबक सिखा सकते हैं

जैसा कि हमने बताया कि जॉन सीना SmackDown में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा बनने वाले हैं। ग्रेसन वॉलर काफी समय से जॉन सीना को सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं। यही नहीं, जॉन सीना और ग्रेसन वॉलर के बीच Money in the Bank 2023 में हिंसक झड़प भी हुई थी।

इस वजह से संभावना ज्यादा है कि ग्रेसन वॉलर और जॉन सीना के इस सैगमेंट का बिना उथल-पुथल के शायद ही अंत हो पाएगा। संभव है कि ग्रेसन वॉलर इस सैगमेंट के दौरान अपनी बातों के जरिए जॉन सीना को उकसाने और उनपर धोखे से हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद जॉन सीना खुद को बचाने के बाद ग्रेसन वॉलर पर काउंटर अटैक करते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं।

2- जॉन सीना WWE SmackDown में एलए नाइट को मैच जीतने में मदद कर सकते हैं

एलए नाइट ने Payback 2023 में द मिज़ को हराया था। जॉन सीना इस मैच में गेस्ट रेफरी के रूप में मौजूद थे। अब एलए नाइट का इस हफ्ते SmackDown में द मिज़ के खिलाफ रीमैच होने वाला है। द मिज़ अपनी पिछली हार का एलए नाइट से बदला लेने के मूड में दिखाई दे रहे हैं।

यही कारण है कि द मिज़ मैच के दौरान चीटिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभावना यह भी है कि ऑस्टिन थ्योरी या ग्रेसन वॉलर इस मैच में दखल देकर एलए नाइट की हार का कारण बनने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में जॉन सीना एरीना में एंट्री करने के बाद एलए नाइट की मैच में वापसी कराते हुए उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

1- जॉन सीना WWE SmackDown में वापसी के बाद Fastlane 2023 के लिए मैच सेटअप कर सकते हैं

जॉन सीना Payback 2023 में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाने के अलावा इस इवेंट के होस्ट भी थे। फैंस ने जॉन सीना को इस रोल में पसंद किया था लेकिन सीना के Payback 2023 में मैच नहीं लड़ने की वजह से फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हुई थी। अब अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Fastlane 2023 है और जॉन सीना लगातार दूसरे बड़े इवेंट में फैंस को शायद ही निराश करना चाहेंगे। यही कारण है कि जॉन सीना इस हफ्ते SmackDown में Fastlane 2023 के लिए अपना मैच सेटअप करके फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं।

देखा जाए तो इस वक्त WWE में द मिज़, ग्रेसन वॉलर जैसे सुपरस्टार्स जॉन सीना के दुश्मन हैं। इसके अलावा जॉन सीना के एलए नाइट के साथ मैच के नींव भी बो दिए गए थे। जॉन सीना इनमें से किसी सुपरस्टार के खिलाफ Fastlane 2023 के लिए मैच बुक करा सकते हैं। इसके अलावा जॉन सीना के इस इवेंट में एलए नाइट के साथ मिलकर ग्रेसन वॉलर & ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने की संभावना भी बनी हुई है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now