समरस्लैम 2018 में ब्रॉक लैसनर ने अपनी चैंपियनशिप रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड की और उम्मीद की जा रही थी कि यह लैसनर का WWE में आखिरी मैच होगा और यह अफवाह सच भी साबित हुई। रेंस ने लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की और अगली रॉ में स्ट्रोमैन ने अपना ब्रीफकेस भी उनपर कैश इन करने की कोशिश की लेकिन द शील्ड ने मिलकर उनपर हमला कर दिया। इस हफ्ते यह तय हो गया कि रोमन रेंस अपने टाइटल को स्ट्रोमैन के खिलाफ हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू में डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते स्ट्रोमैन एक हील में भी तब्दील हुए जब रोमन रेंस के साथ मिलकर वह डॉल्फ जिगलर और ड्रयू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ रहे थे। आइए जानते हैं ऐसी 3 चीजों के बारे में जिसे WWE को रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी में नहीं करना चाहिए।
#1 रोमन रेंस अपने विरोधी को हरा दें
स्ट्रोमैन, रेंस की तरह जब वह द शील्ड के साथ आये थे, फैंस के पसंदीदा बन गए थे। WWE यूनिवर्स स्ट्रोमैन को काफी पसंद करती है और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए देखना चाहती है लेकिन WWE रेंस को कंपनी के नए चेहरे की तरह दिखती है और यह आने वाले कुछ समय में नहीं बदलने वाला है। रेंस अपने विरोधी के खिलाफ ज्यादातर मुकाबले जीतते हैं लेकिन WWE को उन्हें कुछ मुकाबलों में हराना भी चाहिए। स्ट्रोमैन WWE के ताकतवर रैसलर्स में से एक हैं। रोमन रेंस एक बार फिर से फैंस के पसंदीदा बन सकते हैं अगर वह कुछ मुकाबले हारें और वो भी जैसे रैसलर के सामने जो फैंस के पसंदीदा हैं। WWE अपने टॉप कार्ड में अक्सर 'फेस बनाम फेस' मुकाबले में नहीं रखती है, इसलिए शायद स्ट्रोमैन में एक हील में तब्दील हुए हैं।
#2 इसे सिर्फ शील्ड बनाम वायट फैमिली की दुश्मनी बनाए
काफी अफवाहे हैं की द शील्ड बनाम द वायट फैमिली रॉ में दुश्मनी कर सकती है, जिसे काफी फैंस देखना पसंद भी करेंगे। ब्रे वायट इस समय किसी भी तरह की दुश्मनी में नहीं हैं और वायट फैमिली को फिर से जोड़ने पर हमें स्ट्रोमैन बनाम रेंस की दुश्मनी अच्छी तरह से बनती हुई दिख सकती है। लेकिन अगर WWE रोमन रेंस को फैंस का पसंदीदा बनाना चाहती है तब उन्हें सिर्फ द शील्ड और वायट फैमिली के बीच दुश्मनी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे रोमन रेंस की दुश्मनी फीकी पड़ सकती है।
#3 रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप लेना
WWE यूनिवर्स ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए देखना चाहती है और इसका इंतजार फैंस काफी महीने से करते आ रहे हैं। ब्रॉक लैसनर को फैंस यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर देखना पसंद नहीं कर रहे थे क्योंकि वह अपने टाइटल को समय-समय पर डिफेंड नहीं करते थे और काफी लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन भी थे और वहीं काफी सारे फैंस रोमन रेंस से नफरत करने के बजाय उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में पसंद कर रहे हैं। अगर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिर से बड़ा बनाना चाहती है तो उन्हें कई सुपरस्टार्स को यूनिवर्सल चैंपियन का सामना करने देना चाहिए और बेल्ट को उन सुपरस्टार को देना चाहिए जो इसके काबिल हैं। लेखक- निशांत जयराम; अनुवादक- आरती शर्मा