इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में हमें कई शानदार पल देखने को मिले। शो में हमें बिग ई की वापसी होते हुए नजर आई। इसके बाद हमें द न्यू डे का एक सैगमेंट देखने को मिला जोकि ज्यादा अच्छा नहीं था।सैमी जेन ने कोफ़ी किंग्सटन का सामना किया और इस मैच में किंग्सटन को बड़ी ही आसानी से जीत मिल गई। हालांकि इसके बाद पॉल हेमन आते हैं और अपनी बातों से कोफ़ी को फंसा लेते हैं। फिर डॉल्फ ज़िगलर आकर WWE चैंपियन पर हमला करके और सैगमेंट को ख़त्म करते हैं।कई महीनों के बाद ज़िगलर की WWE में वापसी हुई है और इस सैगमेंट से फैंस को काफी कुछ पता चला है। आइए जानते हैं ऐसी 3 चीज़ें जो डॉल्फ ज़िगलर के कोफ़ी किंग्सटन पर हमला करने के दौरान WWE ने इशारों में बताई।#3 केविन ओवेंस कुछ समय बाद होने वाले WWE सुपर शोडाउन का हिस्सा नहीं होने वाले हैंHe has no choice. @HEELZiggler HAS to challenge @TrueKofi for the #WWETitle at #WWESSD. #SDLive pic.twitter.com/Lu2bDvtzT2— WWE (@WWE) May 22, 2019WWE कुछ समय में सऊदी अरब में अपना अगला शो करने जा रही है। इस शो में हमें कई बड़े रैसलर्स की वापसी होते हुए भी नजर आने वाली है। अफ़वाहों के अनुसार इस शो में केविन ओवेंस को एक बार फिर कोफ़ी किंग्सटन का सामना WWE चैंपियनशिप मैच में करने मिलता। हालांकि नई रिपोर्ट्स के अनुसार ओवेंस ने सऊदी अरब में काम करने से मन कर दिया है और इस कारण WWE को अपने प्लान में बदलाव करने पड़े।मौजूदा स्टोरीलाइन को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि अब ओवेंस लंबे समय तक WWE चैंपियनशिप पिक्चर में नजर नहीं आने वाले हैं। अभी तक उन्हें सऊदी अरब में हो रहे शो के लिए बुक नहीं किया गया है और आगे भी शायद ऐसा ही होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं