PWI की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो जुलाई के महीने में वापसी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह इस महीने के शुरुआती दौर में वापसी करने वाले हैं और 8 तारीख को होने वाली रॉ में नजर आ सकते हैं।
रे मिस्टीरियो ने टू मैन पावर ट्रिप ऑफ रैसलिंग के एपिसोड में बताया था कि वह जुलाई के महीने में WWE की रिंग में चोट से ठीक होने के बाद उतर सकते हैं। चोटिल होने से पहले वह US चैंपियन थे लेकिन उन्होंने वह टाइटल समोआ जो को दे दी थी।
रे मिस्टीरियो 2 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और 1 बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। कुछ ही समय पहले उन्होंने US चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया था और WWE के ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन गए थे। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स चोटिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए और 3 जिन्हें बिल्कुल भी नहीं
समोआ जो को नाक में इंजरी हो गयी वहीं 'मास्टर ऑफ 619' को कंधे पर गंभीर चोट आई थी। समोआ जो को ज्यादा कुछ नहीं हुआ और वह रिंग में काम करते रहे लेकिन मिस्टीरियो को आराम करना पड़ा। मिस्टीरियो WWE के दिग्गज सुपरस्टार है और उनके आने से रेटिंग्स में भी फायदा होगा।
कई सारी रिपोर्ट्स और खुद मिस्टीरियो के अनुसार वह इस महीने में अपनी वापसी जरूर करने वाले हैं। रे मिस्टीरियो ने TMPToW से साथ इंटरव्यू देते हुए इस बारे में बात की। देखना होगा कि वह वापसी के बाद समोआ जो से अपनी इंजरी का बदला लेते हैं या US टाइटल के लिए रिकोशे से रीमैच की मांग करते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 02 Jul 2019, 11:31 IST