सुपरस्टार जॉन सीना WWE का वो नाम है जिनसे सभी फैन्स परिचित हैं। जॉन सीना 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नही तोड़ पाया है। उन्होंने आज तक सभी मैच एक चैंपियन की तरह लड़े हैं।
फ़िलहाल कुछ साल से जॉन सीना का समय खास अच्छा नहीं रहा है वे किसी भी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन एक वक्त था जब जॉन सीना WWE का एक अहम चेहरा थे। फैंस सिर्फ उन्हीं के दीवाने हुआ करते थे। जॉन सीना अपनी एक टैगलाइन Never Give Up के लिए बहुत फेमस हैं वे कभी मैच के दौरान गिव अप नहीं करते।
बहुत से फैंस को अभी भी यही लगता है कि जॉन सीना ने कभी मैच के दौरान हार नही मानी लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। जॉन सीना भी कई दफा मैच में टैप आउट करके हार मान चुके हैं। उनका नेवर गिव अप वाला एटिट्यूड तो बहुत लंबे समय बाद आया था। जब जॉन सीना की WWE में करियर की शुरुआत हुई थी तब फैंस उनसे इस कदर प्रभावित नहीं थे जितने एक स्टार से होते हैं। करियर की शुरुआत में ही जॉन सीना WWE में आने के बाद 3 मैचों में टैप आउट कर चुके थे।
आइये देखते हैं ये कौन-कौन दिग्गज रैसलर हैं जिन्होंने जॉन सीना को टैप आउट करने के लिए मजबूर किया।
1. कर्ट एंगल- नो मर्सी 2003
जब जॉन सीना ने WWE में अपना डेब्यू किया था, उनका मुकाबला 2003 की नो मर्सी में कर्ट एंगल के साथ हुआ था। मैच में कर्ट एंगल पूरी तरह से जॉन सीना पर हावी रहे थे।
उन्होंने जॉन सीना के ऊपर अपने सुपलेक्स भी आजमाए। एक दफा कर्ट एंगल ने जॉन सीना को एंकल लॉक कर ही दिया और जॉन सीना ज्यादा देर तक टिक नही पाये और उन्होंने गिव अप कर दिया।
2. क्रिस बैन्वा- स्मैकडाउन 2003
कर्ट एंगल से हारने के ठीक एक महीने बाद स्मैकडाउन 2003 में जॉन सीना का मुकाबला क्रिस बैन्वा से हुआ था। ये मैच नंबर 1 कंटेंडर के लिए था, जिसमे जीतने वाले सुपरस्टार का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।
ये मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, ये एक टक्कर का मुकाबला रहा था। लेकिन बैन्वा ने मौका पाते ही जॉन सीना को क्रिपलर क्रॉसफेस से लॉक कर दिया और जॉन सीना ने टैप आउट कर मैच में हार मान ली।
3. कर्ट एंगल- नो वे आउट 2004
कर्ट एंगल ने एक बार फिर से जॉन सीना को मैच में टैप आउट करवाया था। ये मुकाबला एक ट्रिपल थ्रेट मैच था जो कर्ट एंगल, जॉन सीना और बिग शो के बीच नो वे आउट 2004 में हुआ था। ये मैच भी नंबर 1 कंटेंडर के लिए था
इस मैच में जैसे ही बिग शो रिंग से बाहर हुए, एक बार फिर कर्ट एंगल ने मौका पाते ही जॉन सीना को एंकल लॉक लगा दिया और जॉन सीना ने टैप आउट कर दिया और तीसरी बार उन्होंने गिव अप किया। कर्ट एंगल ने ये मैच जीत लिया और WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए।
इन तीनोx टैप आउट के बाद से जॉन सीना ने फिर कभी किसी भी मैच में टैप आउट करके हार नहीं मानी वे अपने Never Give Up वाले एटिट्यूड को अभी भी कायम रखे हुए हैं जिसकी वजह से फैंस आज भी उनसे उतने ही प्रभावित हैं और उनका बहुत सपोर्ट करते हैं।