3 मौके जब जॉन सीना को रिंग में टैप आउट करना पड़ा

Enter caption

2. क्रिस बैन्वा- स्मैकडाउन 2003

Ad

youtube-cover
Ad

कर्ट एंगल से हारने के ठीक एक महीने बाद स्मैकडाउन 2003 में जॉन सीना का मुकाबला क्रिस बैन्वा से हुआ था। ये मैच नंबर 1 कंटेंडर के लिए था, जिसमे जीतने वाले सुपरस्टार का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।

ये मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, ये एक टक्कर का मुकाबला रहा था। लेकिन बैन्वा ने मौका पाते ही जॉन सीना को क्रिपलर क्रॉसफेस से लॉक कर दिया और जॉन सीना ने टैप आउट कर मैच में हार मान ली।


3. कर्ट एंगल- नो वे आउट 2004

youtube-cover
Ad

कर्ट एंगल ने एक बार फिर से जॉन सीना को मैच में टैप आउट करवाया था। ये मुकाबला एक ट्रिपल थ्रेट मैच था जो कर्ट एंगल, जॉन सीना और बिग शो के बीच नो वे आउट 2004 में हुआ था। ये मैच भी नंबर 1 कंटेंडर के लिए था

इस मैच में जैसे ही बिग शो रिंग से बाहर हुए, एक बार फिर कर्ट एंगल ने मौका पाते ही जॉन सीना को एंकल लॉक लगा दिया और जॉन सीना ने टैप आउट कर दिया और तीसरी बार उन्होंने गिव अप किया। कर्ट एंगल ने ये मैच जीत लिया और WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए।

इन तीनोx टैप आउट के बाद से जॉन सीना ने फिर कभी किसी भी मैच में टैप आउट करके हार नहीं मानी वे अपने Never Give Up वाले एटिट्यूड को अभी भी कायम रखे हुए हैं जिसकी वजह से फैंस आज भी उनसे उतने ही प्रभावित हैं और उनका बहुत सपोर्ट करते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications