3 मौके जब WWE रैसलर्स अपने किरदार से बाहर निकलकर काम करते हुए दिखे 

Enter caption

WWE में रैसलर्स ज्यादातर समय अपने किरदार को निभाते हुए नजर आते हैं। इसका एक अच्छा उदाहरण शॉन माइकल्स बनाम विंस मैकमैहन की दुश्मनी, जहाँ दोनों रैसलर्स एक दूसरे के दुश्मन थे लेकिन असल ज़िंदगी में ऐसा नहीं था। दोनों असल ज़िंदगी में एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।

द अंडरटेकर भी अपने किरदार में रहकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। वह काफी सालों से कंपनी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन काफी कम मौक़ों पर हमने टेकर को अपने किरदार से बाहर निकलकर काम करते हुए देखा है। लेकिन उनका हर फैन जानता है कि टेकर असल ज़िंदगी में ऐसे नहीं हैं और वह सिर्फ अपने किरदार को डरावना बनाए रखने के लिए ही ज्यादातर जगहों पर अपने असली रूप नहीं दिखाते हैं।

हालाँकि कई बार किरदार में रहकर काम कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। आइये जानें ऐसे ही 3 मौक़ों के बारे में जब सुपरस्टार्स अपने किरदार में रहकर काम करते हुए नहीं दिखे।

#3 कोफ़ी किंग्सटन ने जमाइकन लहजे में रहकर बात नहीं की

Kofi lost the accent feuding with Randy Orton.

जब कोफ़ी किंग्सटन ने अपना डेब्यू ECW के अंदर किया था, तब वह जमाइकन लहजे में रहकर बातें किया करते थे। लेकिन जब साल 2009 में उन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में डाला गया तब वह अपने इस लहजे में रहकर बात करना भूल गए और एक बड़ी गलती कर बैठे थे।

इसके बाद ट्रिपल एच ने उनसे पूछा कि उनके जमाइकन लहजे को क्या हुआ और वह इस तरह से क्यों बात कर रहे हैं। कोफ़ी ने बड़ी गलती की थी लेकिन यह देखना काफी अजीब था कि लाइव टेलीविज़न में ट्रिपल एच ने इनके किरदार का अंत कर दिया था। कोफ़ी का यह प्रोमो ज्यादातर फैंस को याद है क्योंकि इसे भुलाया नहीं जा सकता है।

youtube-cover

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#2 विंस मैकमैहन ने स्टेरॉयड केस के बारे में बातें की

Vince was acquitted of any involvement with steroids.

1990 के दौरान विंस मैकमैहन मुसीबत में फंसे हुए थे। उनपर यह आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने कंपनी के कुछ रैसलर्स को स्टेरॉइड दिए हैं। जो लोग उस समय WWE को देखते थे उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था क्योंकि कंपनी ने इस विषय के बारे में एक भी जानकारी फैंस को नहीं दी थी।

हालाँकि, विंस ने WWE की मैगज़ीन में इस बारे में बात की थी। इस मैगज़ीन में सभी चीज़ें टेलीविज़न पर दिखाई जा रही चीज़ों के मुताबिक ही होती थी लेकिन मैकमैहन ने इसमें स्टेरॉइड केस के बारे में बात की और सभी आरोपों को गलत बताया।

फैंस जो सिर्फ WWE को देखता था उसे इन सभी चीज़ों के बारे में कुछ नहीं पता था लेकिन इस मैगज़ीन से उन्हें पता लगा कि असल ज़िंदगी में कंपनी इस परेशानी में फंसी हुई है। कई रैसलर्स ने विंस के खिलाफ भी बोला लेकिन इन सभी के बावजूद उन्हें जेल नहीं हुई थी।

#1 मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ हादसा

The Kliq.

साल 1996 में स्कॉट हॉल और केविन नैश WWE को छोड़कर जा रहे थे लेकिन वो लोग आखिरी बार अपने दोस्तों को अलविदा कहना चाहते थे। रिंग के बीचों-बीच दोनों रैसलर्स ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के साथ मिलकर जश्न मनाया और यह खुलासा किया कि सब असल ज़िंदगी में एक दूसरे के दोस्त हैं।

लेकिन यह हादसा ट्रिपल एच के लिए काफी बुरा साबित हुआ था। नैश और हॉल दोनों कंपनी को छोड़ रहे थे और इस कारण उन्हें सजा नहीं दी जा सकती थी और माइकल्स कंपनी के चैंपियन थे तो वो भी बचे हुए थे। लेकिन ट्रिपल एच को इसकी सजा दी गई।

अफ़वाहों के अनुसार वह उस साल किंग ऑफ़ द रिंग को जीतने वाले थे लेकिन इस हादसे के बाद कंपनी ने अपने प्लान में बदलाव किए और फिर स्टोन कोल्ड ने इस टूर्नामेंट को जीता।

लेखक- थॉमस लॉसन अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications