3 मौके जब WWE में असली भाइयों के बीच भयंकर लड़ाई हुई

wwe real brothers fight
ऐसे मौके जब WWE में असली भाइयों की लड़ाई हुई

WWE: WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां कहानियों को किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह तैयार किया जाता है। यहां स्टोरीलाइंस में ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस समेत कई अन्य पहलू जुड़े होते हैं। प्रो रेसलिंग में जरूरी नहीं कि असली दुश्मनों के बीच ही लड़ाई करवाई जाए।

यहां बाप-बेटे, सगे-संबंधियों और यहां तक कि भाई-भाई की लड़ाई भी फैंस का मनोरंजन करती आई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 मौकों से अवगत कराएंगे, जब WWE में असली भाइयों के बीच भयंकर लड़ाई हुई।

#)WWE में Roman Reigns ने अपने भाइयों पर क्रूरता दिखाई

youtube-cover

रोमन रेंस ने 2020 में वापसी के बाद हील टर्न लिया था और उनके सबसे पहले दुश्मन उन्हीं के कज़िन ब्रदर जे उसो बने। जे, रोमन को ट्राइबल चीफ मानने को तैयार नहीं थे इसलिए उनका Clash of Champions 2020 के लिए मैच बुक किया गया। इस इवेंट में जे को हार मिली, लेकिन उसके बाद Hell in a Cell 2020 में उनका रीमैच हुआ।

इस बार उनके मैच में 'आई क्विट' की शर्त रखी गई। जिमी उसो उस समय चोटिल थे, जिन्होंने Hell in a Cell में हुए इस खतरनाक मैच में दखल दिया। रोमन के अंदर पावर अपने हाथों में लेने की हठ इस कदर बढ़ चुकी थी कि उन्होंने जिमी के चोटिल होने के बावजूद उनपर Guillotine Choke लगा दिया था। रोमन के क्रूर रवैये और ऐसे भयावह मंजर को देखने के बाद जे उसो को मजबूरन रोते हुए 'आई क्विट' कहना पड़ा था।

#)ब्रेट हार्ट और ओवेन हार्ट ने एक-दूसरे का बुरा हाल किया

youtube-cover

ब्रेट हार्ट और ओवेन हार्ट, दोनों अपने समय के सबसे दिलचस्प रेसलर्स में शामिल रहे। ओवेन को विशेष रूप से एक हार्डकोर रेसलर होने की संज्ञा दी जाती थी। वो WWE रिंग में कई बार आमने-सामने आए, लेकिन उनका SummerSlam 1994 में स्टील केज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप क्लासिक साबित हुआ।

उनका ये मैच 32 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक शानदार टेक्निकल रेसलिंग देखने को मिली। ब्रेट किसी हालत में अपनी चैंपियनशिप हारना नहीं चाहते थे, वहीं ओवेन भी चैंपियनशिप जीतने के लिए प्रतिबद्ध थे। इस मैच में जिम नाइडहार्ट और डेवी बॉय स्मिथ के इंटरफेरेंस ने भी रोमांच कर दिया था और अंत में ब्रेट ने टाइटल को रिटेन करने में सफलता पाई थी।

#)मैट हार्डी और जैफ हार्डी के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

मैट और जैफ हार्डी ने एक टैग टीम के रूप में WWE मेन रोस्टर पर फेम हासिल किया था। आगे चलकर उनकी द हार्डी बॉयज़ नाम की टीम इतिहास की सबसे आइकॉनिक टीमों में से एक बनी। उन्होंने जोड़ी बनाकर खूब सफलता हासिल की है, लेकिन ऐसे भी कई मौके रहे जब दोनों भाइयों ने रिंग में एक-दूसरे का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था।

कुछ ऐसा ही लम्हा WrestleMania 25 में देखने को मिला। जैफ और मैट हार्डी को हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल्स के लिए जाना जाता है, इसलिए 2009 के मेनिया में Extreme Rules की शर्त भी उनके मैच में रोमांच भर रही थी। 13 मिनट से भी ज्यादा देर तक चले इस मैच में कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन अंत में मैट ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications