WWE में प्रोड्यूसर और बैकस्टेज अधिकारियों की भरमार है इसके बावजूद भी अधिकतर शोज, रॉ & स्मैकडाउन में होने वाले मैचों और सैगमेंट्स को कराने की आखिरी परमिशन विंस मैकमैहन से लेनी पड़ता है। यही नहीं विंस मैकमैहन स्क्रिप्ट में बदलाव करने के साथ-साथ सुपरस्टार्स को उनके कैरेक्टर में बदलाव करने की सलाह भी देते रहते हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो जून के महीने में गलत साबित हुई इसके अलावा विंस मैकमैहन कई बार अपने WWE शोज के दौरान अचानक ही एंट्री कर सबको हैरान कर चुके हैं और इस कारण फैंस यह सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि वह सैगमेंट स्क्रिप्टेड था या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब विंस मैकमैहन ने अपने किसी शो में दखल दिया और 2 मौके जब वह शो में दखल नहीं दे पाए।5.WWE के रॉयल रंबल 2005 पीपीवी में विंस मैकमैहन ने दखल दियासाल 2005 में हुए WWE के रॉयल रंबल पीपीवी का विवादास्पद अंत हुआ था और आपको बता दें, रॉयल रंबल मैच के दौरान बतिस्ता और जॉन सीना दोनों एक साथ ही टॉप रोप से होते हुए जमीन से टकराए थे। इस स्थिति में विजेता का अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल था। यह मैच बतिस्ता को जीतना था लेकिन मैच के इस तरह अंत से सभी कंफ्यूज हो गए थे।इसके बाद विंस मैकमैहन ने सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली और उन्होंने रिंग में आकर रेफरी को मैच को फिर से शुरू करने का आदेश दिया। मैच शुरू होने के बाद बतिस्ता ने जॉन सीना को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया। हालांकि इस दौरान विंस मैकमैहन उस वक्त चोटिल हो गए जब उन्होंने दौड़कर बॉटम रोप्स के नीचे से रिंग में प्रवेश करने की कोशिश की। इसके बाद विंस बिना किसी की मदद लिए अपने लिमोजिन तक गए जिससे उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।