#) रिकी स्टीमबोट बनाम क्रिस जैरिको (इस मैच के बीच में WWE ने विजेता बदल दिया)
Ad

साल 2009 में हुए रेसलमेनिया 25 में क्रिस जैरिको 3-ऑन-वन हैंडीकैप मैच में जिमी स्नूका, रोडी पाइपर और रिकी स्टीमबोट को हराकर विजेता बने। इसके बाद जैरिको बनाम रिकी स्टीमबोट के मुकाबले आगे भी देखने गए। बैकलैश में एक बार फिर स्टीमबोट की जैरिको के खिलाफ हार हुई।
इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE हाउस शो में फाइनल मैच हुआ और यहां पर भी जैरिको जीतने वाले थे लेकिन जैरिको ने इस मैच के फिनिश को बदलने का फैसला किया। उन्होंने WWE अधिकारियों और स्टीमबोट को सूचित किया और आखिर में स्टीमबोट इस मैच में विजेता बने।
Edited by Mayank Mehta