#) ट्रिश स्ट्रेटस बनाम लीटा- WWE विमेंस टाइटल मैच
Ad

साल 2005 में हुए New Year's Revolution पीपीवी में ट्रिश स्ट्रेटस बनाम लीटा के बीच विमेंस टाइटल के लिए मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में ट्रिश स्ट्रेटस की जीत हुई और वह चैंपियन बनीं।
लेकिन वास्तव में यहां पर लीटा की जीत होनी थी लेकिन मैच के दौरान लीटा अपने घुटने को चोटिल कर बैठीं जिसके चलते ट्रिश को इस मुकाबले में चैंपियन बनाने का फैसला किया। ट्रिश इसके बाद 448 दिनों तक चैंपियन रहीं और रेसलमेनिया 22 में मिकी जेम्स के खिलाफ उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा।
Edited by Mayank Mehta